scorecardresearch
 
Advertisement

फर्जी पर्चे पर Sushant Singh Rajput को दवा? देखें Rhea Chakraborty के वकील का दावा

फर्जी पर्चे पर Sushant Singh Rajput को दवा? देखें Rhea Chakraborty के वकील का दावा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. सोमवार को सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच हुई चैट सामने आई. इस बातचीत में प्रियंका, सुशांत को दवाइयां लेने के लिए कह रही थीं. वहीं सीबीआई की जांच इस मामले में जारी है. वहीं सोमवार को रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सुशांत के परिवार पर सवाल खड़े किए. रिया के वकील का कहना है कि खुलासा हुआ है कि सुशांत के लिए दवाई मंगाई गई थी. 8 जून को सुबह 10 बजे प्रियंका और सुशांत के बीच बातचीत हुई है. उसमें उन्होंने जो भी दवाई वो लेती है वही उसने सुशांत को कहा है लेने के लिए. डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के लिए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कंसल्ट किया है ये बोल देना.उनके प्रिस्क्रिप्शन में और कार्ड में लिखा है कि सुशांत OPD का मरीज है. दूसरी बात ये है कि सुशांत मुंबई में था और ऑनलाइन प्रिस्क्रिप्शन के लिए जो भी नियम का पालन करना है वो उन्होंने नहीं किया. देखें और क्या बोले सतीश मानशिंदे.

Rhea Chakraborty's lawyer, Satish Maneshinde, spoke exlusively to India Today and made many revelations. The lawyer said that Sushant's sister Priyanka Singh, who is a practising lawyer in the Supreme Court in Delhi, gave the late actor certain medicines without doctor's prescription. The family of Sushant Singh Rajput had maintained that the late actor was not depressed. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement