scorecardresearch
 
Advertisement

गैंगरेप की सनसनीखेज दास्तान: वो चीखती रही, लोग देखते रहे

गैंगरेप की सनसनीखेज दास्तान: वो चीखती रही, लोग देखते रहे

कहने को तो दिल्ली दिल वालों की है. लेकिन अक्सर जब सबूत देने की बारी आती है, दिल्ली बेदिल ही निकलती है. ये वाकया ऐसा ही है. पहले तो दिल्ली में एक लड़की के साथ बंद कमरे में गैंगरेप होता है. हालत ऐसी होती है कि लड़की को अपनी जान बचाने के लिए पहली मंज़िल से बग़ैर कपड़ों के नीचे कूदना पड़ता है. जब मदद करने की बारी आती है, तो बगैर कपड़ों की लड़की को देख कर भी लोग मुंह फेर लेते हैं और तो और कोई उसे कपड़े का एक टुकड़ा तक देने को आगे नहीं आता.बीते रविवार सुबह का वक्त, लेकिन अंधेरा अभी छंटा नहीं था. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही के बीच अचानक एक लड़की की चीख सुनाई देती है. तभी अचानक ही कुछ ऐसा होता है कि देख कर लोगों को होश उड़ जाते हैं. चिल्ला रही लड़की एकाएक मकान की पहली मंज़िल से नीचे कूद जाती है, लेकिन ये क्या? कूदनेवाली लड़की के जिस्म में एक भी कपड़ा नहीं है. वो पूरी तरह से नग्न है. ये दर्दनाक मंज़र देख कर हर कोई सकते में आ जाता है.

Advertisement
Advertisement