नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने गए युवकों और बार स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई. इस बवाल में एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना में मौत के बाद से मॉल में तनाव का माहौल है. पब के बाउंसरों पर आरोप है कि वो अक्सर लोगों से ज़रा जरा सी बात पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. सेक्टर-39 के इस मॉल में लॉस्ट लेमन नाम के एक रेस्टोरेंट बार में एक कंपनी में काम करने वाले युवक को रेस्टोरेंट के स्टाफ ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. झगड़ा पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट इतनी बढ़ी की रेस्टोरेंट का स्टाफ इस युवक पर टूट पड़ा.
A heart-wrenching incident took place last night at Garden Galleria Mall in front of Sector 18, the most famous area of Noida. A young man partying in a restaurant bar named Lost Lemon was beaten to death by the restaurant staff. It is said that the fight took place in them over the bill.