UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. नोएडा में एक पिकवैन ने सड़क पार कर रहे दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. तो वहीं गाजियाबाद में एक ट्रक ने खड़ी बाइक को उड़ा दिया. इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गया.
नोएडा में यह हादसा सेक्टर-62 के चौराहे पर हुआ. एक महिला और पुरुष एक चौराहे को पार रहे थे, तभी उन्हें एक पिक-अप वैन ने कथित रूप से टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुरादाबाद जिले के रहने वाले लकी और निक्की के रूप में हुई है. दोनों पति-पत्नी थे. पति लकी की उम्र 28 साल तो वहीं पत्नी निक्की 25 साल की बताई गई है.
पुलिस ने बताया कि, ‘दंपत्ति दोपहर करीब एक बजे सेक्टर 62 के चौराहे को पार करने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें एक पिक-अप वैन ने टक्कर मार दी और उनकी मौत हो गई. पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. उसका ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक दंपत्ति के परिवारों को सूचित कर दिया गया है. आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
उधर, गाजियाबाद में सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी मोटरसाइकिल को उड़ा दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. यह दुर्घटना मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक इलाके में हुई.
पुलिस ने कहा, 'मोटरसाइकिल सवार लोगों की पहचान रवि, सुभाष और सुंदर के रूप में हुई है. उनकी उम्र 30 साल के बीच है और वो हरियाणा के पलवल के निवासी थे. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रवि और सुभाष ने दम तोड़ दिया जबकि सुंदर का इलाज चल रहा है.'
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर फरार है. उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बाइक से टकराने के बाद ट्रक रोड डिवाइडर से जा टकराया और उसमें आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग में ट्रक और उसमें रखी दवाएं जलकर खाक हो गईं. जलते ट्रक को सड़क पर छोड़कर ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.