scorecardresearch
 
Advertisement

ISIS आतंकी ने कब्रिस्तान में किया था धमाकों का ट्रायल! देखें बलरामपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

ISIS आतंकी ने कब्रिस्तान में किया था धमाकों का ट्रायल! देखें बलरामपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएसआईएस आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम को लेकर यूपी के बलरामपुर से लौट आई है. आजतक की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और बगदादी के आतंकी अड्डे की पूरी पड़ताल की. जब आजतक की टीम आतंकी के अड्डे पर पहुंची तो भैसाही गांव का कोई भी शख्स मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं था. गांववालों ने बताया कि ये इकलौता परिवार है जो बहावी सोच का है और बेहद कट्टर है. हालांकि आजतक की काफी कोशिशें के बाद घर की महिलाएं खिड़की के भीतर से बात करने को तैयार हुईं. देखें ये खास रिपोर्ट.

A team of AajTak reached to the village of ISIS operative Mustakeem Khan alias Abu Yusuf. After reaching the Badhya Bhaksai village in Balrampur district, AajTak found that everyone in the village is shocked after knowing about ISIS operative Mustakeem Khan. Watch this ground report from Badhya Bhaksai village.

Advertisement
Advertisement