scorecardresearch
 

खेत में मिली दो मासूमों की सिर कटी लाश, पिता पर हत्या का शक

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दो मासूम बच्चों का कत्ल कर उनकी सिर कटी लाशें एक खेत में फेंक दी गईं. मृतक बच्चों में एक लड़का और एक लड़की शामिल है. पुलिस को हत्या का शक बच्चों के पिता पर है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दो मासूम बच्चों का कत्ल कर उनकी सिर कटी लाशें एक खेत में फेंक दी गईं. मृतक बच्चों में एक लड़का और एक लड़की शामिल है. पुलिस को हत्या का शक बच्चों के पिता पर है.

यह सनसनीखेज वारदात महासमुंद के कायतपाली गांव की है. ग्रामीण जब सुबह खेतों में काम के लिए पहुंचे तो उन्होंने एक खेत के छोर पर दो बच्चों की सिर कटी लाश पड़ी देखी. ये मंजर देखकर लोगों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने शोर मचाया तो वहां पूरा गांव जमा हो गया. पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

मृतक बच्चों की पहचान गांव के ही किसान रामावतार के बच्चों के रूप में हुई. रामावतार की पत्नी कलावती ने मौके पर जाकर बच्चों की शिनाख्त की. जबकि रामावतार घर से फरार है. कलावती ने पुलिस को बताया कि दोनों बच्चे एक दिन पहले हॉट बाजार के लिए गए थे लेकिन रात भर लौटकर नहीं आए.

Advertisement

सुबह गांव के कुछ लोगों ने उसे इस घटना के बारे में बताया. कलावती को शक है कि उसके पति ने ही अपने दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस रामावतार की खोजबीन में जुटी है. बसना थाना पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर के.के. बाजपेयी ने बताया कि दोनों बच्चों की हत्या बेरहमी से की गई है. हत्यारे ने गला काटने के लिए किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

Advertisement
Advertisement