scorecardresearch
 

रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में नाबालिग से किया रेप

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक ने 17 वर्षीय किशोरी से अपने घर में रेप किया है. इससे पहले भी इसी आरोपी ने कल्याण रेलवे स्टेशन के महिला शौचालय में इस किशोरी से रेप किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के ठाणे की घटना
महाराष्ट्र के ठाणे की घटना

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक ने 17 वर्षीय किशोरी से अपने घर में रेप किया है. इससे पहले भी इसी आरोपी ने कल्याण रेलवे स्टेशन के महिला शौचालय में इस किशोरी से रेप किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके उसकी तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय अनिल ऑसरमोल ने 27 अगस्त को कल्याण रेलवे स्टेशन के महिला शौचालय में नाबालिग से रेप किया था. तीन दिन बाद आरोपी उसे कल्याण के तावरी पाड़ा इलाके में स्थित अपने घर ले गया, जहां उसने पीड़िता से 30 अगस्त और 14 सितंबर को फिर रेप किया था.

रेप कर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा
आरोपी ने 15 सितंबर को कल्याण रेलवे स्टेशन पर पीड़ित लड़की को छोड़ दिया था. अपने पिता के साथ रहने वाली पीड़िता ने अगले दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई. पहला अपराध रेलवे परिसर में हुआ था, इसलिए मामले को रेलवे पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया था. पीडि़ता को भिंवडी के बाल गृह में रखा गया.

आरोपी की परिचित है पीड़िता

खड़कपाड़ा थाने के इंस्पेक्टर जीएस गोरे ने बताया कि लड़की आरोपी लड़के की परिचित है. उसने लड़की को झांसे में लेकर उसके साथ कई बार रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार की रात आईपीसी की धारा 377 और पॉस्को कानून के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले की तफ्तीश जारी है.

Advertisement
Advertisement