यूपी के मऊ में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. गैंगरेप करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस घटना में पीड़ित महिला का एक पैर कट गया. पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, मऊ जिले में शनिवार रात एक 35 वर्षीय महिला अपने घर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में सवार हुई थी. जिसके बाद ट्रेन में सवार कुछ बदमाशों ने दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद महिला को मऊ के काझा खुर्द रेलवे लाइन के पास चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
सुबह ग्रामीणों ने निर्वस्त्र महिला के कराहने की आवाज सुनी. ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. ट्रेन से नीचे फेंकने के दौरान महिला का एक पैर भी कट गया. मऊ जीआरपी के एसओ सुधीर कुमार ने बताया महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
फिलहाल महिला अभी बेहोश है. जीआरपी मामले की जांच कर रही है. साथ ही कथित ट्रेन में सवार आरोपियों की भी पड़ताल की जा रही है.