scorecardresearch
 

मेट्रो के आगे छलांग लगाकर की खुदकुशी, नहीं हो सकी मृतक की पहचान

राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. दरअसल, द्वारका से राजीव चौक जाने वाले ब्लू लाइन मेट्रो रूट में रमेश नगर स्थित मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र 40 साल के आसपास थी.

Advertisement
X
दिन के करीब 11:57  मिनट पर व्यक्ति ने खुदकूशी की
दिन के करीब 11:57 मिनट पर व्यक्ति ने खुदकूशी की

राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. दरअसल, द्वारका से राजीव चौक जाने वाले ब्लू लाइन मेट्रो रूट में रमेश नगर स्थित मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र 40 साल के आसपास थी.

यह घटना तब हुई जब द्वारका से वैशाली जाने वाली मेट्रो रमेश नगर मेट्रो स्टेशन पहुंची उसी दौरान व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. मेट्रो के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना के तुरंत स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान हरकत में आए और व्यक्ति को ट्रेक पर से हटाया, लेकिन तब पाया की उसकी मौत हो चुकी थी. फिर मेट्रो पुलिस को जानकारी दी गई. जांच के बाद एम्बुलेंस से मृतक की डेड बॉडी को दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के पोस्ट मार्टम हॉउस में पहचान के लिए रखवा दिया गया है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि दिन के करीब 11:57  मिनट पर व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 से छलांग लगा दी. इस घटना के बाद राजीव चौक और द्वारका के बीच मेट्रो सेवा थोड़ी देर के लिए बाधित रही. इस मामले में मेट्रो पुलिस, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि अभी 6 दिन पहले ही दिल्ली पुलिस के 45वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक ने भी मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी. एएसआई अजय कुमार दिल्ली पुलिस की संचार इकाई में नियुक्त थे. अजय हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के निवासी थे और वह दो फरवरी से चार मार्च तक चिकित्सा अवकाश पर थे. उन्होंने अपना अवकाश एक महीने के लिए बढ़ा लिया था और वह बृहस्पतिवार को काम पर वापस लौटने वाले थे.

यह पहला मौका नहीं है जब किसी ने मेट्रो स्टेशन से कूदकर खुदकुशी हो. पिछले कुछ सालों से मेट्रो स्टेशन से कूदने या मेट्रो के आगे छलांग लगाकर जान देने के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.

Advertisement
Advertisement