scorecardresearch
 

बांग्लादेशः TMMC मेडिकल कॉलेज में भारतीय छात्रा की मौत

वह छात्रा अपने छात्रावास में थी. उसी दौरान उसे अचानक दौरा पड़ गया और कुछ पल में ही छात्रा कुरतुल आइन की मौत हो गई. वह एमबीबीएस चौथे वर्ष की छात्रा थी.

Advertisement
X
मृतक छात्रा का शव भारत लाया जा रहा है (सांकेतिक चित्र)
मृतक छात्रा का शव भारत लाया जा रहा है (सांकेतिक चित्र)

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक निजी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एक भारतीय लड़की की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसकी मौत दौरा पड़ने से हुई. अब उसका शव एक विमान से ढाका से भारत लाया गया है.

बीडीन्यूज24 डॉटकॉम के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की रहने वाली कुरतुल आइन बांग्लादेश के गाजीपुर जिले में तैरून्नेसा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (टीएमएमसी) में एमबीबीएस के चौथे वर्ष की छात्रा थी.

रविवार को वह अपने छात्रावास में थी. उसी दौरान उसे अचानक दौरा पड़ गया. और कुछ पल में ही छात्रा कुरतुल आइन की मौत हो गई. वह एमबीबीएस चौथे वर्ष की छात्रा थी.

बांग्लादेश में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि कुरतुल के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है. एयर इंडिया का एक विमान एआई 229 उसका शव लेकर ढाका से रवाना हो चुका था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement