दिल्ली में एक पियानों टीचर की दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी टीचर सात साल की एक मासूम को काफी वक्त से अपनी हवस का शिकार बना रहा था. पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल दहला देने वाली यह घटना दिल्ली के कालका जी इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, 42 साल का आरोपी टीचर रवि पिछले दो साल से पीड़ित बच्ची को उसके घर जाकर पियानों सिखा रहा था. परिजनों ने बताया कि पिछले दो महीने से बच्ची पियानों सीखने से मना कर रही थी.
उसके माता-पिता बच्ची के इंकार करने के पीछे की वजह समझ नहीं पा रहे थे. शनिवार को भी आरोपी टीचर बच्ची को पियानों सिखाने के लिए घर आया और उसके साथ छेड़छाड़ करके चला गया. आखिरकार शनिवार को डरी-सहमी पीड़ित बच्ची ने आरोपी टीचर की दरिंदगी को बेनकाब करने का फैसला किया.
पीड़ित मासूम ने किसी तरह अपने माता-पिता को पियानों टीचर की काली करतूत के बारे में बताया. बच्ची की बात सुनकर उसके परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया, जिसमें बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि हो गई.
पुलिस ने फौरन आरोपी टीचर रवि के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी टीचर से पूछताछ कर रही है.