scorecardresearch
 

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की ट्रक से कुचलकर हत्या, पहली पत्नी को तलाक देने का बना रही थी दबाव

तीन साल से ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में रही मह‍िला ने जब पार्टनर पर यह दबाव डाला क‍ि वह पहली पत्नी को तलाक देकर उसे सामाज‍िक रूप से अपनाए तो पार्टनर ने ट्रक से कुचलकर उसी की हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुल‍िस ग‍िरफ्त में आरोपी.
पुल‍िस ग‍िरफ्त में आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में रह रही मह‍िला की हत्या
  • पहली पत्नी को तलाक देने का डाल रही थी दबाव

यूपी के बिजनौर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की उसके प्रेमी ने ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी और घटना को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया लेकिन जांच के बाद पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. उस ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है जिस से कुचलकर हत्या की गई थी.

बिजनौर के अफजलगढ़ में नेशनल हाईवे 74 पर एक महिला का 18 सितंबर को क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला था जिसके हाथ पर अंग्रेजी में प्रबदीप लिखा था और उसने नीले रंग की जींस और लाल रंग का टॉप पहने हुए था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर ट्रक के टायरों के रगड़ने और घसीटने के निशान मिले थे. 

लाश की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन उस समय लाश की शिनाख्त नहीं हुई थी. उसके बाद फोटो वायरल होने पर महिला की पहचान मनप्रीत कौर पत्नी सुखबीर सिंह उत्तराखंड बाजपुर के रूप में हुई जिसके बाद उसके पति ने मुकदमा दर्ज कराया था.

3 साल से ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में रह रही थी म‍ह‍िला 

सुखबीर ने केस दर्ज कराते हुए बताया था क‍ि उसकी मनप्रीत से 8 साल पहले शादी हुई थी लेकिन 3 साल पहले संबंध खराब होने की वजह से मनप्रीत कौर उसे छोड़कर अलग हो गई थी. उसकी एक 7 वर्ष की बेटी भी है और वह काशीपुर में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करती थी. इस दौरान उसके बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ निवासी मनियावाला गांव के नफीस से प्रेम संबंध हो गए थे और वह 3 साल से लिव इन रिलेशनशिप में उसी के साथ रह रही थी. कुछ समय से उन दोनों के बीच में अनबन चल रही थी. नफीस उससे पीछा छुड़ाकर अलग होना चाहता था. इसी के चलते शायद घटना को अंजाम दिया गया. 

Advertisement

इस बात का दबाव बना रही थी म‍ह‍िला 

इस मुकदमे के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच करते हुए नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. नफीस ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह 3 साल से उसके साथ रह रही थी. अब वह दबाव बना रही थी कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उसको सार्वजनिक रूप से अपने साथ रखे. किसी चीज को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था और वह रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दे रही थी.

इसी से बचने के लिए 18 तारीख को उसे काशीपुर छोड़ने के बहाने ट्रक में बैठा कर लाया और गांव जिगरी वाला के पास नेशनल हाईवे पर लाकर उसके सिर पर पहले रॉड से हमला किया और बाद में ट्रक के नीचे कुचलकर उसे मार डाला ताकि घटना को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ट्रक को भी बरामद कर लिया है और आरोपी नफीस को गिरफ्तार कर जेल भेजते इस घटना का खुलासा कर दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement