scorecardresearch
 
Advertisement

17 साल की लड़की के साथ 6 महीने में 400 से ज्यादा बार हुआ बलात्कार!

17 साल की लड़की के साथ 6 महीने में 400 से ज्यादा बार हुआ बलात्कार!

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के बीड में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग के साथ पिछले कई महीनों से दुष्‍कर्म हो रहा था, दुष्‍कर्म करने वाले एक, दो, तीन नहीं बल्कि 400 लोग थे. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस के हाथ पांव भी फूल गए. इस पर केस दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले के बारे में बीड के एसपी राजा रामास्‍वामी ने जानकारी दी. रामा स्‍वामी ने बताया कि ये सब कुछ पिछले 6 महीनों से चल रहा था. इसमें पुलिसवाले भी शामिल थे. जिन्‍होंने इस नाबालिग के साथ ये कुकृत्‍य किया. लड़की 20 हफ्ते की गर्भवती है.

A 17-year-old married girl was allegedly raped by 400 people over the last six months in Maharashtra's Beed district. Three people have been arrested so far.

Advertisement
Advertisement