scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai के Samsung सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, कांजुरमार्ग ईस्ट में स्थित है इमारत

Mumbai के Samsung सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, कांजुरमार्ग ईस्ट में स्थित है इमारत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कांजुरमार्ग ईस्ट में स्थित सैमसंग के एक सर्विस सेंटर में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आठ फायर इंजन और चार पानी के टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. सैमसंग के इस सर्विंग सेंटर के पास ही दूसरी कंपनियों के गोडाउन भी मौजूद हैं. फिलहाल आग क्यों लगी और लगने के बाद आग ने इतना विकराल रूप कैसे धारण कर लिया, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. ये आग लेवल टू की बताई जा रही है. देखिए ये वीडियो.

A huge fire broke out at a Samsung service centre in Mumbai suburb Kanjurmarg today evening. No injuries have been reported so far. Watch this video.

Advertisement
Advertisement