scorecardresearch
 

पामेला ड्रग केस: बीजेपी नेता राकेश सिंह ने फिर अभिषेक बनर्जी पर लगाया साजिश का आरोप

अलीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान राकेश सिंह ने कहा कि अभिषेक बनर्जी (टीएमसी सांसद) और मुरलीधर शर्मा (पुलिस अधिकारी) मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी नेता राकेश सिंह
बीजेपी नेता राकेश सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलीपुर कोर्ट में पेश किए गए राकेश सिंह
  • राकेश सिंह बोले- जल्द सच्चाई सामने आएगी

पामेला गोस्वामी ड्रग केस में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राकेश सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा है. अलीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान राकेश सिंह ने कहा कि अभिषेक बनर्जी (टीएमसी सांसद) और मुरलीधर शर्मा (पुलिस अधिकारी) मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. 

बीजेपी नेता राकेश सिंह ने कहा कि सूरज मेरे घर का नौकर है, वे मेरे घर में काम करता था, वे अब दो लोगों को गिरफ्तार करके एक नई कहानी बना रहे हैं, सच्चाई सामने आ जाएगी. इससे पहले पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए राकेश सिंह के बेटे शुभम ने कोलकाता पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था.

गिरफ्तारी पर शुभम ने कहा कि पुलिस का कहना था कि हम उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. पुलिस जब तक हमें मुख्यालय लेकर गई पूरे रास्ते हमें टॉर्चर किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे साथ ऐसा इसलिए हुआ क्यों मेरे पापा (राकेश सिंह) हमेशा ही टीएमसी की गलत बातों पर बोलते रहे हैं इसलिए हमारे साथ ये सब हुआ.

इससे पहले पामेला गोस्वामी को कोर्ट ने 5 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. कोर्ट में पेशी के दौरान पामेला गोस्वामी ने कहा था, 'मैं एक साजिश का शिकार हुई. अगर राकेश सिंह ने कोई गलती नहीं है तो वह क्यों भाग रहे थे? वे क्यों पकड़े गए? वह (राकेश सिंह) लंबे समय से मुझमें दिलचस्पी रखते थे.'

Advertisement

आगे पामेला गोस्वामी ने कहा था, 'जब मैंने महत्व नहीं दिया तो वे और अधिक उग्र तथा आक्रामक हो गए. और उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की. राकेश सिंह ने मुझे शारीरिक रूप से परेशान किया और यहां तक ​​कि उन पर एसिड से हमला करने की धमकी भी दी.'

पामेला गोस्वामी ने आरोप लगाया, 'उन्होंने मेरे खिलाफ कई षड्यंत्र रचे और मुझे शारीरिक रूप से परेशान भी किया. जब मैं शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन गई, तो उन्होंने मुझे कई तरह से धमकी देना शुरू कर दिया, उनकी ओर से यह धमकी दी गई कि मेरे चेहरे पर तेजाब फेंकवा देंगे और उनके लोग मार देंगे.'

 

Advertisement
Advertisement