scorecardresearch
 

Delhi: हत्या करके भूल गया, फिर पूरी रात पत्नी की लाश के साथ सोता रहा पति

Delhi के फतेहपुर बेरी इलाके में खाना परोसने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. पति ने गुस्से में पत्नी का मुंह तकिये से दबाकर हत्या कर डाली. नशे में उसे कुछ भी याद नहीं रहा और वह लाश के साथ पूरी रात सोया रहा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हत्या से पहले दंपति ने पी खूब सारी शराब
  • खाना परोसने को लेकर हुई दोनों में झगड़ा
  • हत्या करके रात भर लाश के साथ सोया पति

दिल्ली के फतेहपुर बेरी में पति ने पहले पत्नी से साथ जमकर शराब पी. फिर दोनों में खाना परोसने को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पति ने पत्नी का मुंह तकिए से दबा दिया. पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. लेकिन पति इससे बेखबर था और वह पूरी रात लाश के साथ ही सोया रहा. सुबह जब पत्नी को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठी. घबराकर उसने दोस्त को फोन किया और बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई. दोस्त ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

राष्ट्रीय राजधानी के सुल्तानपुर इलाके का यह मामला है. यहां 39 साल की सोनाली पति विनोद के साथ रह रही थी. दोनों की शादी साल 2008 में हुई थी. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से विनोद कुमार की नौकरी चली गई थी. तब से वह बेरोजगार था. विनोद घर पर ही रहता था. इस दौरान उसे शराब की बुरी लत लग गई.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात विनोद शराब लेकर आया. पति-पत्नी ने मिलकर शराब पी. फिर पत्नी सोनाली ने डिनर लगाया. उसी दौरान खाना परोसने को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में विनोद ने सोनाली का मुंह तकिए से दबा दिया. दम घुटने से सोनाली की मौत हो गई. लेकिन विनोद को नशे के कारण इस बात का पता नहीं चला और वह पूरी रात सोनाली की लाश के साथ ही सोया रहा.

Advertisement

सुबह जब वह उठा तो उसने पत्नी को उठाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं उठी. बाद में पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. घबराकर विनोद ने दोस्त को फोन किया और पूरी बात बताई. दोस्त ने फौरन पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

 

Advertisement
Advertisement