scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के एक गांव में रविवार रात एक घर के निर्माण से जुड़े विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान प्रकाश राव (53), के चंद्र राव (60) और के येसु बाबू (48) के रूप में हुई है. इस विवाद में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के एक गांव में रविवार रात हुई वारदात में तीन की मौत.
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के एक गांव में रविवार रात हुई वारदात में तीन की मौत.

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के एक गांव में रविवार रात एक घर के निर्माण से जुड़े विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान प्रकाश राव (53), के चंद्र राव (60) और के येसु बाबू (48) के रूप में हुई है. इस विवाद में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत पाटिल ने कहा कि मृतक और हमलावर दोनों अलग-अलग परिवारों से थे. यह विवाद तब शुरू हुआ जब पीड़ितों पर घर बनाने के लिए सामुदायिक तालाब पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया. इसके बाद आरोपी पक्ष के करीब 15 लोगों ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया.

इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हमलावरों की पहचान बी जकरियाह, बी मोशे, अप्पन्ना, दोरैया और अन्य के रूप में की है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हैं.

पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि हमलावरों को गांव में अपनी श्रेष्ठता खोने का डर था. पीड़ित परिवार गांव में एक बड़ा घर बना रहा था. यही वजह है कि दोनों पक्षों में खूनी झड़प हुई. पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है. आरोपियों की सक्रियता से तलाश कर रही है. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के ओबुलावारिपल्ली में हत्या की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई थी. यहां कुवैत के एक 35 साल के अप्रवासी कामगार ने अपनी नाबालिग बेटी का यौन शोषण करने के आरोपी रिश्तेदार की हत्या कर दी. 

इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी कुवैत से भारत आया था. राजमपेट उप-विभागीय पुलिस अधिकारी एन सुधाकर ने बताया था कि आरोपी का नाम अंजनेय प्रसाद है. उसने अपनी बेटी का यौन शोषण के आरोप में शारीरिक रूप से विकलांग रिश्तेदार पी अंजनेयुलु (59) को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. 

पुलिस अधिकारी ने बताया था कि दिसंबर के पहले सप्ताह में अंजनेय प्रसाद भारत आया था. उसने 6 और 7 दिसंबर की दरमियानी रात को अंजनेयुलु की हत्या कर दी, जब वो अपने घर के बाहर सो रहा था. हत्या के बाद आरोपी कुवैत लौट गया और एक वीडियो मैसेज करके उसने हत्या करने की बात कबूल की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement