scorecardresearch
 

Bihar : जहरीली शराब पीने से गई तीन की जान, स्कूल प्रिंसिपल की भी हुई मौत

महनार में अलग-अलग इलाकों में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. यहां के प्रतिष्ठित स्कूल के प्रिंसिपल जय प्रधान नेवाड़ कहीं से शराब पीकर घर पहुंचे थे. कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जब तक इलाज के अस्पताल पहुंचते, उसके पहले ही  नेवाड़ की जान चली गई. 

Advertisement
X
जहरीली शराब पीने से तीन की मौत.
जहरीली शराब पीने से तीन की मौत.

बिहार (Bihar) मे शराबबंदी के बीच तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. मरने वालों में प्रतिष्ठित स्कूल का प्रिंसिपल भी शामिल है. वैशाली के महनार में हुई इस घटना के बाद से प्रशासन में अफरा-तफरी फैली हुई है. पूरे महनार को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है.

महनार में अलग-अलग इलाकों में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. यहां के प्रतिष्ठित स्कूल के प्रिंसिपल जय प्रधान नेवाड़ कहीं से शराब पीकर घर पहुंचे थे. कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जब तक इलाज के अस्पताल पहुंचते, उसके पहले ही नेवाड़ की जान चली गई. 

महनार के राहुल और अनिल की भी जान जहरीली शराब ने ली है. राहुल किसी शादी में शामिल होने गया था. वहां जाकर उसने जहरीली का सेवन किया था. बाद में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. अस्पताल पहुंचने के पहले ही राहुल की मौत हो गई.

राहुल के जैसा ही हाल अनिल का भी हुआ. लावापुर के अनिल ने भी शुक्रवार दोपहर जहरीली शराब का सेवन किया था. बाद में उसकी हालत खराब हो गई और मौत हो गई. 

महनार के कई इलाकों को पुलिस की रेड

तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस की कई टीम पूरे महनार और आस-पास के इलाकों में छापामार कार्रवाई कर रही है. वैशाली एसपी और डीएम भी महनार गांव पहुंचे. वहीं, जब इस संबंध में महनार एसडीओपी एस.के पंजियार से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. 

Advertisement

मामले पर यह है वैशाली एसपी मनीष का कहना

एसपी मनीष  ने कहा है कि तीन लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्ट मार्टम के लिए पोस्ट मार्टम हाउस भेजा गया है. यदि किसी को कैसी भी (शराब या शराब पीने से बीमार होने को लेकर) जानकारी हो तो प्रशासन को तुरंत बताएं. फिलहाल महनार में मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement