उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षिका को सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. मालोघाट, चोपन स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत जेबा अफरोज को उनके फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में निलंबित किया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मुकुल आनंद पांडे ने एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी.
आगरा में मुस्लिम युवक की हत्या को लेकर भी की थी टिप्पणी
बयान के अनुसार, जेबा अफरोज ने हाल ही में आगरा में एक मुस्लिम युवक की हत्या को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पांडे ने कहा कि अफरोज का यह व्यवहार सरकारी कर्मचारी के आचार संहिता का उल्लंघन है और एक शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है.
15 दिनों के भीतर देना होगा रिपोर्ट
उन्होंने आगे बताया कि निलंबन के साथ-साथ पूरे मामले की जांच म्योरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को सौंपी गई है. बीईओ को निर्देश दिया गया है कि वह 15 दिनों के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
22 को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम के पास बैसरन में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, जबकि कई लोग घायल भी हुए थे. इस हृदयविदारक हमले की पूरे देश में निंदा की गई थी.
सरकारी शिक्षिका की ओर से इस संवेदनशील मुद्दे पर विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर लोगों में भी आक्रोश देखा गया, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.
असम से एक व्यक्ति गिरफ्तार
असम के धुबरी ज़िले से एक और व्यक्ति को पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अमर अली है.