scorecardresearch
 

दिल्ली: Whatsapp पर तय होता था सौदा, फिर विदेशी लड़कियों को लग्जरी कारों से पहुंचाया जाता था ग्राहकों के पास

साउथ दिल्ली इलाके से पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक ऐजेंट समेत चार विदेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग के सदस्य WhatsApp के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे. उन्हें लड़कियों की तस्वीरें भेजकर सौदा तय किया जाता था. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विदेशी लड़कियों के पास न पासपोर्ट, न वीजा
  • सोशल मीडिया के जरिए तय होता था सौदा

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने साउथ दिल्ली में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जहां से पुलिस ने एक ऐजेंट समेत 4 विदेशी लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग के सदस्य WhatsApp के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे. उन्हें लड़कियों की तस्वीरें भेजकर सौदा तय किया जाता था. 

पुलिस ने बताया कि सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग के सभी लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे से जुड़ते थे और डील होने के बाद लग्जरी कार से विदेशी लड़कियों को बड़े होटल और फार्महाउस में ग्राहक तक पहुंचाया जाता था. क्राइम ब्रांच ने लड़कियों की सप्लाई करने वाले एजेंट समेत चार विदेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार एजेंट छतरपुर इलाके का रहने वाला है

इस मामले पर जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार हुई विदेशी लड़कियों के पास से न तो पासपोर्ट मिला है, न ही उनके पास कोई वीजा है. अब इन लड़कियों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार एजेंट तेज कुमार दिल्ली के छतरपुर इलाके का रहने वाला है. इससे पूछताछ की जा रही है. 

सोशल मीडिया के जरिए ग्रहाकों से सौदा तय होता था

पुलिस इस सेक्स रैकैट से जुड़े अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि  विदेशी लड़कियां यहां कब और कैसे आई इसकी भी जांच की जा रही है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement