scorecardresearch
 

दिल्ली: पति-पत्नी ने किया था 75 साल की महिला का मर्डर, शव नाले में फेंका; ऐसे खुला केस

7 जुलाई से बुजुर्ग महिला कविता घर से गायब थीं. परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पास में रहने वाले पति और पत्नी भी गायब हैं. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement
X
 75-year-old woman murdered by husband and wife IN dwarika Delhi NTC
75-year-old woman murdered by husband and wife IN dwarika Delhi NTC
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 जुलाई से लापता थी महिला
  • आरोपियों ने उधार लिए थे 1 लाख

दिल्ली के द्वारका में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दंपति ने बुजुर्ग महिला से पैसे उधार लिए थे. लेकिन वे लौटा नहीं पा रहे थे. महिला लगातार पैसों की डिमांड कर रही थी. ऐसे में पति-पत्नी ने महिला की हत्या की साजिश रची. 

द्वारका डीसीपी के मुताबिक, 7 जुलाई से बुजुर्ग महिला कविता घर से गायब थीं. परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पास में रहने वाले पति और पत्नी भी गायब हैं. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की. 

सर्विलांस से हुआ खुलासा

पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर अनिल आर्य और उसकी पत्नी तनु को गिरफ्तार किया. जब दोनों से पूछताछ की गई तो वे पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. दोनों ने पुलिस को ये बताया कि उन्होंने ही गला दबाकर महिला की हत्या की थी.

आरोप है कि पति-पत्नी ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और इसके बाद धारदार हथियार से उसके शव के कई टुकड़े किए. शव के कई टुकड़े करने के बाद पति-पत्नी ने उसे तीन बैग में डाला और लेजाकर नजफगढ़ के नाले में फेंक दिया. महिला की हत्या के तीन-चार दिन बाद दोनों अपने घर से उत्तराखंड चले गए थे.

Advertisement

एक लाख लिए थे उधार

पूछताछ में दंपति ने बताया कि उन्होंने महिला से 1 लाख रुपए उधार लिए थे. लेकिन वे लौटा नहीं पा रहे थे और महिला लगातार पैसों की डिमांड कर रही थी. ऐसे में दोनों ने महिला की हत्या का प्लान बनाया. जब महिला घर पर अकेली थी तो दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 
 


 

Advertisement
Advertisement