मुंबई में एक चोर अपने दो टूटे दांतों की वजह से चोरी की घटना के 4 महीने बाद पकड़ा गया. दरअसल, यहां के बोरीवली में 'स्पाइडर-मैन' नाम से चर्चित अज्ञात चोर चोरी करने के बाद भागते समय दूसरी मंजिल से गिर गया. इसके चलते उसके दो दांत टूट गए और एक पैर में फ्रैक्चर हो गया. पुलिस ने इन्हीं दो टूटे दांतों की मदद से उसे चार महीने बाद गिरफ्तार कर लिया. चोर की पहचान 29 साल के रोहित राठौड़ के रूप में हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोहित राठौड़ आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ चोरी के 19 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने रोहित की पहचान करने के लिए बोरीवली और उसके आस पास के 400 से अधिक अस्पतालों में पूछताछ की थी. इसके बाद उसे दहिसर से गिरफ्तार किया गया. राठौड़ की गिरफ्तारी से पुलिस को दो मामले सुलझाने में मदद मिली.
रोहित राठौड़ को इससे पहले डीएन नगर, कांदिवली, बोरीवली, वकोला, सांताक्रूज़, दहिसर, कस्तूरबा मार्ग और समेत अन्य कई पुलिस स्टेशनों द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. वह एक साल तक वकोला पुलिस स्टेशन से 'तड़ीपार' भी रहा है.
कैसे की थी चोरी, कैसे आया पकड़ में?
बताया जा रहा है कि रोहित 22 जून को राजाराम तवड़े रोड पर स्थित अर्पिता अपार्टमेंट में चोरी करने पहुंचा था. यहां उसने दूसरे मंजिल पर बने एक फ्लैट में चोरी की. शिकायत के मुताबिक, जब घर में मौजूद एक सदस्य ने चोरी होते देखा, तो उसने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया. हालांकि, तब तक रोहित रसोई की खिड़की से कूदकर भाग गया. इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई.
इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने जब जांच की तो घटनास्थल पर दो दांत मिले. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें चोर कूदते वक्त गिरत दिखा. इसमें उसके दो दांत टूट गए और उसके पैर में भी फ्रैक्चर हो गया. हालांकि, अंधेरे की वजह से फुटेज में उसका चेहरा नहीं दिख सका. चोर चोट के बावजूद एक दीवार कूदकर भागने में सफल रहा.
पुलिस को यह पता था कि आरोपी चोर को काफी चोट लगी है, ऐसे में वह अस्पताल जरूर जाएगा. पुलिस ने आसपास के अस्पतालों में जाकर चेक किया. हालांकि, वह नहीं मिला. इसके बाद एक पुलिसकर्मी को रोज अलग अलग अस्पतालों में जाकर चेक करने की ड्यूटी पर लगा दिया गया. पिछले हफ्ते पुलिसकर्मी ने देखा कि चोर वकोला में एक अस्पताल में इलाज करा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसके डिस्चार्ज होने का इंतजार किया. जैसे ही वह घर पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.