scorecardresearch
 

Hyderabad: फार्महाउस में बर्थडे पार्टी की आड़ में हो रहा था मुजरा, गांजा और शराब बरामद, 13 युवक और 6 युवतियां अरेस्ट

हैदराबाद के एक फार्महाउस में बर्थडे पार्टी की आड़ में मुजरा पार्टी चल रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर 13 युवक और 6 युवतियां को पकड़ा. मौके से 70 ग्राम गांजा, शराब और अन्य सामान बरामद किया गया, आरोपी बिजनेसमैन हैं. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मुजरा पार्टी का भंडाफोड़ (AI-generated images)
मुजरा पार्टी का भंडाफोड़ (AI-generated images)

हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस में बर्थडे पार्टी की आड़ में चल रही मुजरा पार्टी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस पार्टी में अश्लील डांस और नशा हो रहा था. पुलिस ने बताया कि इस पार्टी की जानकारी गुप्त सूत्रों से मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने बुधवार तड़के फार्महाउस पर छापा मारा.

मौके पर 13 युवक और 6 युवतियां मौजूद थीं, जो मुजरा कर रही थीं. पूछताछ में पता चला कि यह पार्टी हैदराबाद के एक शख्स के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की गई थी. ACP ने बताया कि तलाशी के दौरान करीब 70 ग्राम गांजा, शराब और अन्य नशे का सामान बरामद किया गया.

फार्महाउस में मुजरा पार्टी का भंडाफोड़

पुलिस ने बताया कि पार्टी में शामिल सभी पुरुष कारोबारी हैं. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फार्महाउस के मालिकों को पहले ही पुलिस ने चेतावनी दी थी कि अगर उनके यहां किसी तरह की गैरकानूनी गतिविधि पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

13 पुरुष और 6 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि ऐसे फार्महाउसों पर नजर रखी जा रही है, जहां इस तरह की अवैध पार्टियां की जाती हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement