कोलकाता में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला वॉन्टेड अपराधी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पकड़ा गया. शातिर आरोपी पिछले दो महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी.
ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान 36 वर्षीय सिराजुद्दीन अहमद शाह उर्फ कैप्टन के तौर हुई है. ठाणे जिले के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सिराजुद्दीन अहमद शाह उर्फ कैप्टन को डोंबिवली शहर के पिसवली इलाके से गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार, शाह और एक अन्य आरोपी ने दो महीने पहले एक महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर कोलकाता के दानकुनी पुलिस स्टेशन की सीमा में बंटी साव की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी और दोनों शहर से भाग गए थे. पुलिस अफसर ने बताया कि दूसरे आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि शाह गिरफ्तारी से बच कर फरार चल रहा था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान सत्यापित की और पूछताछ के दौरान उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस की एक विशेष टीम ठाणे पहुंची और उस टीम ने शाह को हिरासत में ले लिया है.