scorecardresearch
 

कर्नाटक: लव प्रपोजल किया रिजेक्ट तो छात्र ने काट दिया अपनी क्लासमेट का गला, अस्पताल में भर्ती है छात्रा

कर्नाटक के कोलार में एक इंजीनियर कॉलेज में छात्र ने अपनी क्लासमेट को प्रपोज किया, जिसे छात्रा ने रिजेक्ट कर दिया. छात्रा के फैसले से गुस्साए छात्र ने उस पर हमला कर दिया और उसका गला काट दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

कर्नाटक के कोलार में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां इंजीनियर कॉलेज के एक छात्र ने अपनी क्लासमेट को प्रपोज किया था, जब उसने रिजेक्ट कर दिया तो छात्र ने उसका गला काट दिया.  

यह घटना कोलार गोल्ड फील्ड्स के डॉ. टी. थिमैया इंस्टीट्यूट कॉलेज की है. छात्र और छात्रा दोनों मैकेनेकिल इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर के छात्र थे. छात्र ने लव प्रपोजल को रिजेक्ट करने के बाद कॉलेज में ही उस पर हमला कर दिया.  

ये भी पढ़ें- CA के छात्र ने प्रेमिका की गर्दन पर किया वार, फिर काट लिया अपना गला 

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की गुंडागर्दी: ब्रेकअप नहीं कर रहा था बॉयफ्रेंड, किडनैप करवाकर जमकर पीटा, फिर निर्वस्त्र करके Video बनाया और...

छात्रा ने रिजेक्ट कर दिया था लव प्रपोजल

आरोपी का छात्र का नाम प्रीतम प्रभु है, जिसने अपनी जूनियर क्लासमेट इरिन (20) प्रपोज किया था, जिसने प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया था. छात्रा के रिएक्शन से नाराज प्रीतम ने कथित तौर पर ब्लेड से उस पर हमला किया और गला काट दिया. उसे तुरंत कोलार के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल रेफर कर दिया गया.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- लड़कियों ने ठुकरा दिया Love प्रपोजल, बदला लेने के लिए युवकों ने छपवाकर बांट दिए अश्लील पोस्टर

खतरे से बाहर है पीड़ित छात्रा

इस मामले को उरीगाम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, बताया जा रहा है इरिन अब खतरे से बाहर है. इरिन बेंगलुरु की रहने वाली है और वह कॉलेज की पढ़ाई के लिए अपने चाचा के घर में रह रही थी, जबकि प्रीतम कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) का ही रहने वाला है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement