scorecardresearch
 

दिल्ली: JNU में पेड़ से लटकी मिली लाश, बुरी तरह सड़ चुका था शव, नहीं हो सकी पहचान

जेएनयू में पेड़ से लटकी एक लाश देखी गई है. वो लाश किसकी है, किसने उसे मारा, अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है. मौके पर तनाव का माहौल है और पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

Advertisement
X
JNU में पेड़ से लटकती मिली लाश
JNU में पेड़ से लटकती मिली लाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने कहा- शव के बारे में पता कर रहे हैं
  • शुक्रवार शाम को पेड़ पर शव लटके होने की मिली थी सूचना

जेएनयू कैंपस में पेड़ पर एक लाश लटकी मिली है. घटना के बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर तनाव का माहौल है और पुलिस को सूचित कर दिया गया है. शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस को जेएनयू से फोन गया था. सूचना मिलते ही एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

दरअसल, दिल्ली पुलिस को शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि जेएनयू कैंपस में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटक रहा है. सूचना मिलने पर वसंत कुंज थाने के एसएचओ टीम के साथ जेएनयू कैंपस के जंगल में पहुंचे. यहां पर देखा कि लाश बुरी तरह डीकंपोज हो चुकी थी. यानी लाश काफी पुरानी थी. पुलिस का कहना था कि ये भी पता किया जा रहा है कि शख्स ने सुसाइड की है या उसकी हत्या के बाद शव को लटका दिया गया है. मरने वाले की उम्र करीब 40 से 45 साल आंकी गई है. 

देर रात तक मरने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई थी. दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कर रही है. इसके साथ ही ये भी पता कर रही है कि यह लाश छात्र, फैकेल्टी या किसी आउटसाइडर की तो नहीं है.

Advertisement

 

इससे पहले भी कई मौकों पर जेनएयू विवादों में रहा है. वहां पर कई तरह के प्रदर्शन हुए हैं, हिंसक घटनाएं भी हुई हैं. लेकिन पेड़ से किसी की लाश का लटकता मिलना सभी को चिंता में डाल गया है. इस घटना पर वीसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. पुलिस भी जांच के बाद ही कुछ बोलने की स्थिति में होगी. अभी इस समय मौके पर शव की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement