पंजाब के जालंधर की एक अदालत ने बुधवार को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड अटैक के सिलसिले में गिरफ्तार दो लोगों को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. जालंधर के रहने वाले सतीश कुमार और हैरी नामक दो आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि दोनों को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास भाजपा नेता के घर पर मंगलवार तड़के अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड फेंका, जिससे घर के शीशे टूट गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के घर पर हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसे पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए पाक खुफिया एजेंसी की साजिश बताया.
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने मंगलवार को कहा, "यह पाकिस्तान की आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और (पाकिस्तानी गैंगस्टर) शहजाद भट्टी के सहयोगी जीशान अख्तर ने साजिश रची थी." पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया गया है. इस बीच, बुधवार को एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसमें ई-रिक्शा दिखा है.
वो रिक्शा बीजेपी नेता कालिया के घर को पार करने के बाद रुकता हुआ दिखाई दे रहा है. सामने की सीट पर बैग लिए बैठे दो लोगों में से एक उतरकर पीछे की सीट पर बैठ जाता है. इसके बाद ई-रिक्शा फिर से कालिया के घर की ओर बढ़ जाता है. मंगलवार को दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए, जिनमें से पहले में ई-रिक्शा कालिया के घर को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ देर बाद लो वापस लौट जाता है.

इसके तुरंत बाद विस्फोट होता है. सीसीटीवी फुटेज में चिंगारी और धुआं दिखाई दे रहा है. कालिया के घर से मिले दूसरे फुटेज में ग्रेनेड आंगन में गिरता हुआ और फिर फटता हुआ दिखाई दे रहा है. विस्फोट के समय बीजेपी नेता अपने घर पर थे. उन्होंने बताया, "ग्रेनेड हमला इतना भयानक था कि घर के एक हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा. रसोई में लगी खिड़की के शीशे और बाथरूम का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया."
विस्फोट से घर के प्रवेश द्वार पर फर्श पर एक छोटा सा छेद भी हो गया. आंगन में खड़ी कालिया की एसयूवी और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. कालिया ने कहा कि जब उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी तो वह सो रहे थे. पहले तो उन्हें लगा कि बिजली के ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग के कारण विस्फोट हुआ है. उनके ड्राइवर ने उन्हें बताया कि यह बम विस्फोट है. उन्होंने तुरंत पुलिस कमिश्नर को कॉल किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. पंजाब पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. आरोपियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम जल्द ही और जानकारी देंगे." उनके नाम सहित जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या जीशान वही व्यक्ति है जो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल था, उन्होंने कहा, "हां, आप सही कह रहे हैं."
पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन यह पहली ऐसी घटना है, जब किसी प्रमुख राजनेता के घर को निशाना बनाया गया. इस मामले में जालंधर के पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 3 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 324(3) और 61(2) के साथ-साथ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है.