scorecardresearch
 

'ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगा तू...', सलमान के बंगले पर फायरिंग करवाने वाला गैंगस्टर US से कर रहा है शूटर्स की भर्ती, सामने आई चैट

अमेरिका में बैठा लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई सोशल मीडिया के जरिए नौजवानों को रिक्रूट कर रहा है.अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई थी.आज तक/इंडिया टुडे के हाथ सलमान खान पर हमला करवाने वाले अनमोल बिश्नोई का बिहार के एक लड़के के साथ सिग्नल पर हुई बातचीत का चैट लगी है.

Advertisement
X
सलमान खान, अनमोल बिश्नोई
सलमान खान, अनमोल बिश्नोई

अमेरिका में बैठकर सलमान खान के बंगले पर फायरिंग करवाने वाला गैंगस्टर ऑनलाइन शूटर्स का रिक्रूटमेंट सेल चला रहा है. कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने शूटर्स का नया स्लीपर सेल बना दिया है. अमेरिका में बैठा लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई सोशल मीडिया के जरिए नौजवानों को रिक्रूट कर रहा है.

अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई थी. बिश्नोई गैंग ने बिहार में सैकड़ों शूटरों की भर्ती की है. भारत- नेपाल बॉर्डर से सटे बिहार के इलाकों में कई शूटरों की भर्ती की गई है.

आज तक/इंडिया टुडे के हाथ सलमान खान पर हमला करवाने वाले अनमोल बिश्नोई का बिहार के एक लड़के के साथ सिग्नल पर हुई बातचीत का चैट लगा है. इस में दिख रहा है कि कैसे  अनमोल बिश्नोई अमेरिका में बैठ कर बिहार के एक लड़के को स्लीपर सेल की तरह इस्तेमाल कर गैंग के लिए काम करने, धमकाने, गोली चलाने का ऑर्डर दे रहा है. 

ये भी पढ़ें: सलमान पर निशाना, गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग... मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

देश में खड़ा किया अपना नेटवर्क

पंजाब, हरियाणा नहीं बिश्नोई गैंग ने शूटर्स का पैन इंडिया नेटवर्क खड़ा कर दिया है. बुधवार को ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कई राज्यों (बिहार, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब) में रेड करके बिश्नोई- गोल्डी बराड़ गैंग के पैन इंडिया मॉड्यूल का खुलासा किया था. 

Advertisement

आपको बता दें की बिहार के ही दो लड़कों ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी खुफिया सूत्रों के मुताबिक साल 2023 से बिहार पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से सटे पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में बिश्नोई गैंग से जुड़े कई नेटवर्क का पर्दाफाश करना शुरू किया था .अंडरवर्ल्ड की B कंपनी के ऑनलाइन भर्ती के खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने करवाई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग! फेसबुक पोस्ट में किया बड़ा दावा

फायरिंग का मास्टरमाइंड है अनमोल बिश्नोई
दरअसल, सलमान खान के घर फायरिंग होने के बाद लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी और जांच में उसकी संलिप्तता भी सामने आई है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एलओसी जारी की है. अनमोल और लॉरेंस बिश्नोई को इस मामले में वांछित आरोपी के रूप में नामजद किया गया है. लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है और अमेरिका में उसका आना जाना लगा रहता है. हालांकि, जिस फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उसने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी, उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का पाया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement