झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को आठ संदिग्ध ड्रग तस्करों को भारी मात्रा में अफीम और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से चार पंजाब के रहने वाले हैं.
पलामू पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस की एक टीम ने देसातु-पनकी-लावालोंग रोड पर एक जंगल के पास एक चार पहिया वाहन को रोका और तलाशी ली.
तलाश के दौरान उस कार से 3.14 क्विंटल अफीम बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने कार में सवाल चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शुरू हुआ पकड़े गए लोगों से पूछताछ का सिलसिला.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पिपराटांड़ थाना क्षेत्र से डबलू यादव, उसके दो बेटों और उनके एक साथी को गिरफ्तार किया.
एक अधिकारी ने बताया कि अफीम के अलावा, पुलिस ने 33 लाख रुपये नकद, पांच कारें, अफीम तस्करी की जानकारी वाली एक डायरी और 12 मोबाइल फोन जब्त किए हैं.