scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

महिला ने निजी जासूस हायर किया, फिर धोखेबाज पति को रंगे हाथ पकड़ा

महिला ने पति को सेक्स वर्कर संग पकड़ा
  • 1/7

एक महिला को शक था कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है. महिला ने तरकीब निकाली और साबित हो गया कि उसका शक सही था, उसने पति को सेक्स वर्कर के साथ पकड़ा. महिला ने खुद बताया कि कैसे उसने एक निजी जासूस के माध्यम से पति को पकड़ा है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

महिला ने पति को सेक्स वर्कर संग पकड़ा
  • 2/7

दरअसल, 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल की इस महिला ने बातचीत में खुद इस बात का खुलासा किया कि कैसे उसका शक सही निकला और उसे सेक्स वर्कर के साथ पकड़ा. महिला ने कहा यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने उसे मोबाइल पर इसके बारे में सर्च करते हुए देखा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

महिला ने पति को सेक्स वर्कर संग पकड़ा
  • 3/7

मोबाइल में जब वह इसे सर्च कर रहा था तभी मैंने उसे देखा, हालांकि तब वह पलटी मार गया और मुझे विश्वास में ले लिया. लेकिन मैंने इस पर जांच जारी रखी और फिर अंत में एक निजी जासूस का सहारा लिया. मैंने जासूस को अपनी ऑफिस का टाइम और पति के ऑफिस का टाइम भी बता दिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

Advertisement
महिला ने पति को सेक्स वर्कर संग पकड़ा
  • 4/7

इसके बाद जासूस ने बहुत ही पेशेवर तरीके से कई दिन उसका पीछा करने के बाद, एक महीने की उसी करतूतों का खुलासा मेरे सामने कर दिया. जासूस ने यह भी बताया कि मेरे ऑफिस जाने के बाद कितनी लड़कियां मेरे घर में आईं. हद तो तब हो गई जब जासूस ने सेक्स वर्कर के बारे में बताया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

महिला ने पति को सेक्स वर्कर संग पकड़ा
  • 5/7

महिला ने कहा कि एक दिन पहले की घटना के बारे में बताते हुए जासूस ने विवरण और सबूत के तौर पर तस्वीरें दी कि आपके पार्टनर ने पिछले एक महीने  में क्या-क्या किया है. मैंने अगले ही दिन ऑफिस जाने के समय तस्वीरें घर में लगा दीं और ऑफिस चली गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

महिला ने पति को सेक्स वर्कर संग पकड़ा
  • 6/7

जब महिला ऑफिस से लौटकर आई तो उसका पार्टनर एकदम शांत होकर बैठा था. महिला ने कहा वो तस्वीरें फिरसे उसके चेहरे पर फेंक दी. उसके बाद महिला ने उससे बात करना भी बंद कर दिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

महिला ने पति को सेक्स वर्कर संग पकड़ा
  • 7/7

महिला ने बताया कि मेरी अब पीछा करने और उसके लिए रोमांच की भावना चली गई है. मैं सिर्फ अकेलापन और विश्वासघात महसूस करती हूं, मैं फिर कैसे उस पर भरोसा कर सकती हूं. रिपोर्ट के मुताबिक महिला ये सब बताते हुए रो रही थी. इस महिला की पहचान नहीं बताई गई है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement
Advertisement