scorecardresearch
 
Advertisement

India में फैलता ट्रिपल म्यूटेंट वेरियेंट बेहद संक्रामक, देखें और क्या कहा WHO ने

India में फैलता ट्रिपल म्यूटेंट वेरियेंट बेहद संक्रामक, देखें और क्या कहा WHO ने

भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस का जो वेरियेंट जिम्मेदार है वो चीन से निकले Original वेरियेंट से अलग और ज्यादा ताकतवर है, जिसे वैज्ञानिकों ने नाम दिया है - B.1.617. जिसे आम बोलचाल में भारतीय वेरियेंट भी कहा जाता है. B.1.617 ब्रिटिश वेरियेंट और साउथ अफ्रीकी वेरियेंट से मिलकर बना है और Original वेरियेंट से ज्यादा संक्रामक और घातक है. भारत में वैज्ञानिकों को जिस बात का डर सता रहा था वो डर अब हकीकत बन चुका है. डबल म्यूटेंट ने दूसरी लहर को तेज़ किया और अब ट्रिपल म्यूटेंट देश के लिए नया सिरदर्द बन रहा है. भारत में कोरोना वायरस में अब तीसरा बदलाव यानी ट्रिपल म्यूटेशन हो चुका है, जिसकी पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने भी कर दी है. WHO ने ट्रिपल म्यूटेंट वेरियेंट को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया है.

The World Health Organisation (WHO) on Monday upgraded its concern over the Indian variant of the SARS-CoV-2, the coronavirus that causes Covid-19. The WHO has dubbed the Indian Covid-19 variant as a variant of global concern. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement