scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: अब 3 मई तक लॉकडाउन, और होगी सख्ती, सुनें PM का संबोधन

VIDEO: अब 3 मई तक लॉकडाउन, और होगी सख्ती, सुनें PM का संबोधन

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने लॉकडाउन को 3 मई तक जारी रखने का ऐलान किया है. पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना से निपटने के लिए और सख्ती की जाएगी. पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. पीएम के मुताबिक, लोगों की तपस्या और त्याग की वजह से भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है. पीएम ने कहा कि वह जानते हैं कि लोगों को कितनी दिक्कते आई हैं. किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी तो कोई घर-परिवार से दूर है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में और क्या कहा, वीडियो में सुनें.

PM Narendra Modi has announced the extension of the complete lockdown of the country till May 3. In his address to the Nation, PM Modi warned that lockdown will be implemented strictly. He said till April 20, all districts, localities, states will be closely monitored, as to how strictly they are implementing norms. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement