scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron 400 के पार, अब पाबंदी बेशुमार! Maharashtra सबसे ज्यादा बीमार

Omicron 400 के पार, अब पाबंदी बेशुमार! Maharashtra सबसे ज्यादा बीमार

देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों का आंकड़ा 400 से ज्यादा हो गया है. सबसे गंभीर हालात महाराष्ट्र में हैं. दिल्ली में भी स्थिति बिगड़ी है. क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर ये हालात डराने वाले हैं. गंभीरता को देखते हुए केंद्र ने फैसला किया है कि सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में अलग-अलग टीमें तैनात की जाएंगी ताकि हालात को संभाला जा सके. क्रिसमस के सेलिब्रेशन पर ओमिक्रॉन का संकट है तो न्यू ईयर को लेकर भी अलर्टनेस. बंदिशों का दौर महाराष्ट्र के अलावा देश के अन्य हिस्सों में शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने अभी दो दिन पहले ही देश को सतर्क और सावधान रहने के लिए आगाह किया. अब सभी राज्य खतरे को भांपते हुए पाबंदियां लगा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

The total cases of Omicron in India have crossed the 400 mark and have gripped the 17 states. Delhi, Maharashtra, Gujarat are the most hit states. The Center has issued fresh guidelines to the states given new year celebrations. Watch.

Advertisement
Advertisement