scorecardresearch
 
Advertisement

मरकज के अंदर गई क्राइम ब्रांच की टीम को नहीं मिला कोई सीसीटीवी, देखें ये रिपोर्ट

मरकज के अंदर गई क्राइम ब्रांच की टीम को नहीं मिला कोई सीसीटीवी, देखें ये रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने मरकज के मौलाजा साद को दूसरा नोटिस थमा दिया है. पहले नोटिस के साथ क्राइम ब्रांच ने 26 सवालों की लिस्ट भी भेजी थी, लेकिन मौलाना साद ने सेल्फ क्वारनटीन का हवाला देते हुए सारे सवालों के जवाब बाद में देने की बात की. सूत्रों के मुताबिक मरकज के कार्यकर्ता जांच में क्राइम ब्रांच को सहयोग नहीं कर रहे हैं. कल ही क्राइम ब्रांच की टीम मरकज के अंदर गई थी, जहां से कई दस्तावेज बरामद हुए, लेकिन पुलिस को वहां कोई सीसीटीवी नहीं मिला.

Delhi Police on Monday issued another notice to Muhammad Saad Kandhalvi, the chief of the Delhi based Tablighi Jamaat Markaz. The Markaz was the site of a religious congregation last month that has been linked to more than 1,000 cases of the novel coronavirus. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement