scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: दिल्ली में राशन बांटने वाले को कोरोना, खतरे में 1673 परिवार!

VIDEO: दिल्ली में राशन बांटने वाले को कोरोना, खतरे में 1673 परिवार!

देश में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और राजधानी दिल्ली में लगातार ऐसे केस सामने आ रहे हैं जो कि चौंकाने वाले हैं. नॉर्थ दिल्ली के रूपनगर इलाके में राशन की दुकान पर काम करने वाला एक व्यक्ति अब कोरोना वायरस से पीड़ित निकला है. दिल्ली में ऐसा पहला मामला है, जहां किसी राशन की दुकान पर कोई इस महामारी की चपेट में आया हो.जिस राशन की दुकान पर ये हेल्पर रहता था वहां करीब 1673 राशनकार्ड धारक जुड़े हुए हैं, इन्हें अप्रैल महीने में भी राशन दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव निकले हेल्पर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और ना ही वो किसी हॉटस्पॉट के आसपास गया है.

After the pizza delivery boy case, a helper of the ration shop has tested positive for COVID-19. The incident is of Roop Nagar area in Delhi. Around 1673 ration card holders were associated with this shop. The helper has no travel history. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement