राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा वायरस, एक कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद 125 परिवार क्वारंटीन. नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देशभर में अबतक 17 हज़ार 656 संक्रमित, 559 लोग गंवा चुके हैं जान. 24 घंटे में कोरोना ने ली 36 लोगों की जान, स्वस्थ होने वालों की संख्या 2841. वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है महाराष्ट्र, 4666, अबतक 232 लोगों को मौत. मुम्बई में 171 में से 53 पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, ज्यादातर लोगों में नहीं थे कोरोना के लक्षण. देखें नॉनस्टॉप 100.