scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron in 24 states: लहर बनने लगा ओमिक्रॉन! 30 दिन के भीतर 24 राज्यों में पहुंचा

Omicron in 24 states: लहर बनने लगा ओमिक्रॉन! 30 दिन के भीतर 24 राज्यों में पहुंचा

नया साल शुरु हो गया, कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बच्चों को टीका लगने जा रहा है. बुजुर्गों-हेल्थ वर्कर को बूस्टर डोज लगने जा रही है. 2019 में कोरोना आया 2020 में जनवरी के महीने में भारत में अल्फा वैरिएंट का पहला केस आया. दिसंबर 2020 में भारत में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का पहला मरीज सामने आया. साल फिर बदला और 2021 आया लेकिन अप्रैल महीने में कोरोना के डेल्टा रूप ने हजारों जिंदगियों को छीन लिया. 2022 की शुरुआत से पहले आखिरी महीने में 2 दिसंबर को भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले मरीज का पता चला. अब ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देख कर लगता है कि देश में तीसरी लहर जल्द आ सकती है. इस वीडियो में देखें कैेसे 1 महीने में 24 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन.

Restrictions continue to exist at public places across the country as India’s Covid-19 curve maintains its upward trajectory amid a third wave warning. In this video, watch how Omicron reached has spread in 24 states just in 30 days.

Advertisement
Advertisement