scorecardresearch
 
Advertisement

खुशखबरी जल्द! भारत में Corona Vaccine की दौड़ आखिरी दौर में

खुशखबरी जल्द! भारत में Corona Vaccine की दौड़ आखिरी दौर में

कोविड वैक्सीन की भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जाए या नहीं इसे लेकर आज अहम बैठक है. फाइजर, सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटैक ये तीन कंपनियां है जिन्होंने कोविड टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंटर्ड कंट्रोल ऑर्गेजाइनेशन यानी CDSCO की मीटिंग में ये फैसला होना है कि भारत में अभी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जाए या नहीं. हैदराबाद की भारत बायोटेक ने सोमवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई में आवेदन कर कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी. वैसे कोविड टीके की रेस में तीन देसी वैक्सीन सबसे आगे हैं. देखें रिपोर्ट.

An expert committee of the Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) is scheduled to meet on Wednesday (December 9) to review applications for the ememrgency-use approval of the Covid-19 vaccine developed by Pfizer, Serum Institute of India and Bharat Biotech. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement