scorecardresearch
 

दिल्ली: दवा न मिलने से परेशान थे बुजुर्ग, पुलिस ने दिलाई महीनेभर की दवा

दिल्ली में लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी कई लोगों के लिए देवदूत बनकर उभरे हैं. दिल्ली पुलिस ने एक बुजुर्ग को न्यूरो की ऐसी दवाई उपलब्ध कराई है, जो दिल्ली और उत्तराखंड में भी नहीं मिल रही थी. इस दवाई की वजह से बुजुर्ग को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.

Advertisement
X
दिल्ली में लोगों की मदद के लिए आगे आ रही पुलिस (तस्वीर-PTI)
दिल्ली में लोगों की मदद के लिए आगे आ रही पुलिस (तस्वीर-PTI)

  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के केस
  • लोगों की मदद के लिए आगे आ रही पुलिस
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को जरूरी दवाएं भी मुहैया नहीं हो पा रही हैं. दिल्ली के मधुविहार इलाके में ऐसी ही परेशानी से एक बुजुर्ग शख्स गुजर रहे थे, उनके लिए पुलिस देवदूत बनकर आई.

दरअसल एक न्यूरोलॉजिकल पेशेंट और उनकी बुजुर्ग पत्नी को दिल्ली पुलिस ने महज कुछ घंटे के अंदर 1 महीने की दवा मुहैया करा दी. वह भी ऐसे वक्त में जब उनकी दवा दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक कहीं नहीं मिल रही थी.

दिल्ली के मधु विहार इलाके में रहने वाले न्यूरोलॉजिकल पेशेंट की भांजी देहरादून में डॉक्टर है. उसने अपनी परेशानी बुधवार दिल्ली पुलिस और अरविंद केजरीवाल को टैग करके ट्वीट किया था कि उनके बुजुर्ग मामा की न्यूरो संबंधी दवा नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी परेशानी बहुत बढ़ जाएगी.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ट्वीट में यह भी लिखा था कि यह दवाई देहरादून और दिल्ली में कहीं नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से उनके मामा को बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है. लॉकडाउन की वजह से वह इस दवा को तलाशने के लिए बहुत ज्यादा इधर उधर नहीं जा सकती.

ट्वीट पर एक्शन में आई पुलिस

इस ट्वीट को ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने फौरन अपने एसएचओ राजीव कुमार के पास फॉरवर्ड किया, जिसके बाद दवा को तलाशने की कवायद शुरू हो गई. एसएचओ ने दवा कंपनी के निर्माता से संपर्क किया. दक्षिणी दिल्ली स्थित मैन्युफैक्चरर्स से मिलकर 1 महीने की दवा का इंतजाम किया गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके बाद पुलिसकर्मी वह दवा देने बुज़ुर्ग दम्पति के घर गए. इस कोशिश को वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस दिल से वाली मुहीम का दिल तक असर करने वाला उदाहरण बताया है.

Advertisement
Advertisement