scorecardresearch
 

गौतमबुद्ध नगरः पहली बार कोरोना पॉजिटिव से ज्यादा मरीज हुए ठीक

दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी कोरोना से जंग जारी है. दोनों जगहों पर यह बात सामने आई कि कोरोना वायरस से संक्रमितों में कुछ ऐसे लोग थे, जिनका दिल्ली आना-जाना था. इसे देखते हुए दोनों जिलों के प्रशासन ने दिल्ली से सटी सीमाएं सील कर दी.

Advertisement
X
नोएडा में 50 से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज सफल (फाइल-पीटीआई)
नोएडा में 50 से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज सफल (फाइल-पीटीआई)

  • डीएम ने ट्वीट कर बताया कि 54 लोगों का इलाज
  • गौतमबुद्ध नगर में अभी भी 49 कोरोना पॉजिटिव
देश के अन्य राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पॉजिटिव केस आने के बीच कई जगहों से अच्छी खबरें भी आ रही हैं. दिल्ली से सटे और यूपी के सबसे अहम जिले गौतमबुद्ध नगर के लिए आज गुरुवार को अच्छी खबर आई जब जिले के डीएम ने बताया कि शहर में अब कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या पीड़ित लोगों की संख्या से ज्यादा हो गई है.

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के डीएम सुहास एलवाई ने ट्वीट कर बताया कि अच्छी खबर, पहली बार गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से बीमार लोगों के ठीक होने की संख्या पीड़ित लोगों की संख्या से ज्यादा हो गई है. इस समय कुल 54 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि 49 लोग अभी भी बीमार हैं. उन्होंने आगे लिखा, लेकिन हमें बेहद सजग रहना होगा, क्योंकि वायरस तेजी से बढ़ रहा है और ठीक होने की दर धीमी है.

Advertisement

जिले में 33 हॉटस्पॉट

गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने कल अपने ट्वीट में जानकारी दी थी कि जिले में 103 कोरोना केस हैं जिसमें 48 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है और 55 लोगों में कोरोना पॉजिटिव हैं. फिलहाल जिले में 33 हॉटस्पॉट हैं और यहां पर मजबूती के साथ कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में भी कोरोना से जंग जारी है. दोनों जगहों पर यह बात सामने आई कि कोरोना वायरस से संक्रमितों में कुछ ऐसे लोग थे, जिनका दिल्ली आना-जाना था. इसे देखते हुए दोनों जिलों के प्रशासन ने दिल्ली से सटी सीमाएं सील कर दीं.

एक हफ्ते में बढ़े केस

गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) की सीमाएं दिल्ली से लगी हुई हैं और इन दोनों जिलों का प्रशासन लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-यूपी सीमा पर और सख्ती बरत रहा है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- कोरोना की वैक्सीन से बस एक कदम दूर ऑक्सफोर्ड वैज्ञानिक, बनाना हुआ शुरू

17 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर जिले में 92 कोरोना पॉजिटिव केस थे, यानी कल बुधवार तक गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 नए पॉजिटिव केस आ गए.

इसी तरह गाजियाबाद में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 17 अप्रैल को गाजियाबाद जिले में सिर्फ 29 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन बुधवार तक कोरोना के 17 नए पॉजिटिव केस सामने आ गए.

Advertisement
Advertisement