1- दिल्ली: जहांगीरपुरी की एक ही गली में मिले 46 कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इलाके के एच ब्लॉक की गली के ये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एच ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को पहले ही सील कर दिया गया था. पॉजिटिव पाए गए 46 लोगों को नरेला के क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है.
2- DA पर कैंची: 1.20 लाख करोड़ की होगी बचत, मजबूत होगा सरकारी खजाना
बीते मार्च महीने में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक तोहफा दिया था. दरअसल, सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी के लिए महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा कर दिया.
3- सोनिया के बयान पर पलटवार, जावड़ेकर बोले- बांटने की राजनीति कर रही है कांग्रेस
कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस आमने-सामने हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. दरअसल, सोनिया गांधी ने आरोप लगाया था कि महामारी के दौरान बीजेपी सांप्रदायिकता का जहर बो रही है.
4- जयपुर में फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रामगंज में मिले 80 नए पॉजिटिव केस
कुछ दिन से ऐसा लगने लगा था कि जयपुर में अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं, लेकिन एक बार फिर इसमें तेजी दिखने लगी है. पिछले 24 घंटे में जयपुर में कोरोना के करीब 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इनमें से केवल रामगंज और उसके आसपास के इलाके के 80 से ज्यादा मामले हैं.
5- लॉकडाउन: 13 साल की लड़की से दो ने किया गैंगरेप, चार लड़के बनाते रहे वीडियो
यूपी के सीतापुर जिले में गैंगरेप का एक शर्मसार कर देने वाला मामला बुधवार को सामने आया है. सीतापुर के एक गांव में 13 साल की किशोरी घर से बाहर टॉयलेट के लिए गए तो पहले से ही घात लगाकर बैठे 6 लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गए.