scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

पता चला फेरी पर कोरोना संक्रमित लोग हैं तो समुद्र में कूदे यात्री

पता चला फेरी पर कोरोना संक्रमित लोग हैं तो समुद्र में कूदे यात्री
  • 1/5
कोरोना वायरस का डर लोगों के दिमाग में इस तरह से बैठ गया है कि वो अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना इंडोनेशिया के पास समुद्र के बीच में हुई. जब कुछ यात्री चलती हुई फेरी (बड़ी यात्री नाव) से समुद्र में कूद गए. वह भी सिर्फ इसलिए उन्हें लगा कि फेरी में कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
पता चला फेरी पर कोरोना संक्रमित लोग हैं तो समुद्र में कूदे यात्री
  • 2/5
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग फेरी पर से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फेरी पर 255 यात्री सवार थे. हुआ यूं कि फेरी बोर्नियो से सुलावेसी जा रही थी. लेकिन सुलावेसी के प्रशासन ने कोरोना वायरस की वजह से फेरी को बंदरगाह पर उतरने नहीं दिया. (फोटोः CEN/ @MrBekalicky89)
पता चला फेरी पर कोरोना संक्रमित लोग हैं तो समुद्र में कूदे यात्री
  • 3/5
इसी बीच अफवाह फैल गई कि फेरी पर कुछ लोगों को कोरोना वायरस है. बस फिर क्या था ये सुनते ही दो-तीन लोग फेरी से नीचे समुद्र में कूद गए. तत्काल इन्हें बचाने के लिए लाइफ जैकेट फेंकी गई. इसके बाद इंडोनेशियाई प्रशासन ने फेरी को डॉक करने की इजाजत दी. (फोटोः CEN/ @MrBekalicky89)
Advertisement
पता चला फेरी पर कोरोना संक्रमित लोग हैं तो समुद्र में कूदे यात्री
  • 4/5
जो लोग पानी में कूदे थे, वो तैरकर ही तट तक आए. इसके बाद इंडोनेशियाई परिवहन मंत्रालय की तरफ से बयान आया कि हमने सिर्फ लोगों को कोरोना वायरस के लिए तय किए जांच प्रोसेस को पूरा करने को कहा था. (फोटोः CEN/ @MrBekalicky89)
पता चला फेरी पर कोरोना संक्रमित लोग हैं तो समुद्र में कूदे यात्री
  • 5/5
इंडोनेशिया में 2956 कोरोना संक्रमित लोग हैं. जबकि इस वायरस की वजह से देश में 240 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वजह से इंडोनेशिया में सभी यातायात माध्यमों से आने वाले लोगों की गहन जांच हो रही है. (फोटोः CEN/ @MrBekalicky89)
Advertisement
Advertisement