भारत का एविएशन सेक्टर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और इस दिशा में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIAL) एक महत्वपूर्ण कदम है. दावा किया जा रहा है कि इस एयरपोर्ट से हवाई टिकट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) की तुलना में सस्ते हो सकते हैं. हालांकि इस बात का खुलासा अगले साल अप्रैल में NIAL से कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू होने के बाद ही हो पाएगा. लेकिन हम आपको बताएंगे वो वजह जिनके चलते माना जा रहा है कि दिल्ली के मुकाबले नोएडा एयरपोर्ट एक सस्ता हवाई उड़ान का विकल्प साबित हो सकता है.
सस्ता होगा जेवर से उड़ान भरना?
नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA की तुलना में कम हो सकती है. इसका मतलब है कि एयरलाइंस के खर्चे कम होंगे जिससे वो सस्ते किराए की पेशकश कर सकती हैं. इसके अलावा नई लो-कॉस्ट एयरलाइंस की एंट्री की संभावना है जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और ये किराए में कमी लाने का एक और बड़ा कारण बन सकती है.
वहीं ऑपरेशनल कॉस्ट भी IGIA से कम होने की संभावना है, जबकि IGIA पर भीड़, हाई ऑपरेशनल कॉस्ट और महंगे चार्जेज ही एयरलाइंस के लिए चुनौती बनते हैं, जबकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कम खर्चीला और सुविधाजनक बनाया जा रहा है जिससे ऑपरेशनल कॉस्ट कम होने का अनुमान है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियतें
इस एयरपोर्ट को आधुनिक तकनीक और यात्री-हितैषी सुविधाओं के साथ डिजाइन किया जा रहा है. इसके तहत यात्रियों को कई फायदे मिलने की उम्मीद है जिनमें लोअर टैक्स और चार्जेज शामिल हैं. नोएडा एयरपोर्ट पर कम टैक्स और चार्जेज रखे जाने की योजना है, जिससे ये ना केवल एयरलाइंस के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि यात्रियों को भी सस्ते किराए में हवाई सफर का मौका उपलब्ध करा सकता है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के यात्रियों के लिए ये एयरपोर्ट सबसे ज्यादा सुविधाजनक होगा क्योंकि इन इलाकों के यात्रियों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी जिससे इनका समय और पैसा दोनों बचेंगे.
भीड़ कम, सेवाएं बेहतर
IGIA के मुकाबले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरुआती चरण में भीड़ कम होगी. इसका मतलब है कि यात्रियों को बेहतर और तेज सेवाएं मिलेंगी. हालांकि नोएडा एयरपोर्ट को लेकर इन उम्मीदों के बीच कुछ सवाल भी खड़े होते हैं.
दरअसल, एयरलाइंस का मुख्य मकसद मुनाफा कमाना होता है और अगर ऑपरेशनल कॉस्ट कम भी होती है तो ये जरूरी नहीं कि इसका पूरा फायदा यात्रियों को मिल ही जाएगा. अक्सर देखा गया है कि एयरलाइंस चार्जेज कम होने के बावजूद टिकट के दाम ज्यादा रखती हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नोएडा एयरपोर्ट पर ये पैटर्न बदलता है या नहीं.
अप्रैल तक इंतजार
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आने से यात्रियों के लिए हवाई सफर का अनुभव बेहतर सुविधाओं की वजह से अच्छा हो सकता है. इस एयरपोर्ट पर कम किराए की भी उम्मीद की जा रही है. लेकिन सबकुछ एयरलाइंस और ऑपरेशनल रणनीतियों पर निर्भर करेगी क्योंकि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो नोएडा एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है.