scorecardresearch
 

NPS वात्‍सल्‍य या PPF... कौन सी स्‍कीम जल्‍दी बना देगी करोड़पति? ये है पूरा कैलकुलेशन

NPS वात्‍सल्‍य योजना के तहत कोई भी भारतीय अभिभावक अपने बच्‍चे के नाम पर कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है. अधिकतम रकम की कोई लिमिट नहीं है. जब 18 साल का बच्‍चा हो जाएगा तो आप इसमें जमा पैसा निकाल सकते हैं.

Advertisement
X
कौन सी योजना जल्‍दी बनाएगी करोड़पति
कौन सी योजना जल्‍दी बनाएगी करोड़पति

केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आप अपने बच्‍चों के लिए पैसा जमा कर सकते हैं. यह योजना NPS वात्सल्य है, जिसके तहत 18 साल से कम उम्र के बच्‍चों के लिए नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस स्‍कीम में निवेश करने पर जब बच्‍चे बड़े होंगे तो उनके नाम से एक बड़ा फंड जमा जो जाएगा. ऐसे में यह बच्‍चों के फ्यूचर से जुड़ी स्‍कीम है. 

NPS वात्‍सल्‍य योजना के तहत कोई भी भारतीय अभिभावक अपने बच्‍चे के नाम पर कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है. अधिकतम रकम की कोई लिमिट नहीं है. जब 18 साल का बच्‍चा हो जाएगा तो आप इसमें जमा पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो इसे 60 साल के लिए भी रख सकते हैं, जिससे आपको मोटा पैसा मिल सकता है. 

NPS वात्‍सल्‍य से कब कितना पैसा निकाल सकेंगे? 
इस स्कीम में बच्चे का अकाउंट कम से कम 3 साल तक पुराना होना चाहिए. बच्‍चे के 18 साल पूरे होने के बाद इस अकाउंट से 25 फीसदी अमाउंट एजुकेशन या इलाज के लिए निकाल सकते हैं. 18 साल की उम्र के बाद जमा रकम का 20 फीसदी हिस्‍सा निकाल सकते हैं. 80 फीसदी रकम की आप एन्‍युटी खरीद सकते हैं. इस एन्‍युटी से आपके बच्‍चे की पेंशन बनेगी, जो 60 साल के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी. 

Advertisement

क्‍या है पोस्‍ट ऑफिस की PPF योजना 
सरकार की ओर से पोस्‍ट ऑफिस के तहत पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) योजना चलाई जाती है, जो स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के तहत आती है. इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक अकाउंट खुलवा सकता है. ज्‍यादातर लोग बच्‍चों के लिए इस स्‍कीम में निवेश करते हैं, क्‍योंकि यह एक लॉन्‍ग टर्म स्‍कीम है जिसकी मैच्‍योरिटी 15 साल बाद पूरी होती है. हालांकि आप इसे 5-5 साल करके दो बार बढ़ा भी सकते हैं. इस योजना के तहत सालाना रिटर्न 7.1 फीसदी है. 

पीपीएफ और एनपीएस वात्‍सल्‍य में अंतर 

  • PPF में सालाना 7.1 फीसदी का ब्‍याज है, जो गारंटीड इनकम देता है. वहीं एनपीएस में फिक्‍स्‍ड रिटर्न नहीं मिलता है. इसमें अनुमानित 10 फीसदी सालाना रिटर्न मिल सकता है, क्‍योंकि ये मार्केट लिंक्‍ड योजना है. 
  • PPF योजना के तहत आप 500 रुपये से भी अकाउंट खोल सकते हैं, जबकि एनपीएस वात्‍सल्‍य में 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 
  • PPF योजना एक निवेश विकल्‍प है, जबकि NPS वात्‍सल्‍य पेंशन योजना है. एनपीएस वात्सल्य में मैच्योरिटी पर 20 फीसदी रकम निकाल सकेंगे. बाकी पेंशन के लिए एन्‍युटी खरीदना होगा. 

कौन सी योजना जल्‍दी बनाएगी करोड़पति?

NPS वात्‍सल्‍य में 10 हजार से जमा हो जाएंगे 11 करोड़ रुपये 
PIB in Chandigarh के मुताबिक, NPS वात्‍सल्‍य योजना के तहत अगर आप 10 हजार रुपये सालाना जमा करते हैं तो 18 साल तक ये अमाउंट जमा करने होंगे. 18 साल होने पर आपका कुल निवेश 5 लाख रुपये होगा. इसमें सालाना आधार पर 10 फीसदी का रिटर्न जोड़ा गया है. 

Advertisement
  • अगर 60 साल तक इस अमाउंट को रखें और 10 फीसदी सालाना का रिटर्न जोड़ें तो कुल कॉपर्स 2.75 करोड़ रुपये होगा. 
  • 11.59 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर 60 साल की उम्र तक ये कॉपर्स 5.97 करोड़ रुपये होंगे. 
  • इसी तरह, 12.86 फीसीद सालाना रिटर्न के आधार पर 60 साल की उम्र में कुल कॉपर्स 11.05 करोड़ रुपये होंगे.

PPF में कितने साल में बन जाएंगे करोड़पति? 
अगर आप सालाना 1.5 लाख रुपये पीपीएफ योजना में निवेश करते हैं और 15 साल की मैच्‍योरिटी के बाद 10 साल और बढ़ाते हैं यानी कुल 25 साल तक निवेश रखते हैं तो 7.1 फीसदी ब्याज के आधार पर आपके पास कुल 1,03,08,015 रुपये होंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement