scorecardresearch
 

UP Investor Summit: उत्तर प्रदेश में अडानी ग्रुप करेगा बड़ा निवेश, 24200 करोड़ के MoU साइन किए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट चल रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस समिट के पहले दिन हजारों MoU साइन हुए हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार साल 2027 तक प्रदेश की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप ने यूपी में निवेश के लिए साइन किए MoU.
अडानी ग्रुप ने यूपी में निवेश के लिए साइन किए MoU.

उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन अडानी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश करने के लिए MoU पर साइन किया है. उत्तर प्रदेश की सरकार साल 2027 तक प्रदेश की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. टाटा ग्रुप से लेकर रिलायंस और बिड़ला तक ने उत्तर प्रदेश में निवेश के करने का ऐलान किया है. 

24200 करोड़ MOU हुए साइन

गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए 24,200 करोड़ रुपये का MoU साइन किया है. अडानी समूह बहराइच, लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर और हमीरपुर में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में निवेश करेगा. अडानी समूह ने लॉजिस्टिक्स में वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में 11 MoU साइन किए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए राज्य सरकार को करीब 25 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन होने की उम्मीद है. 

मुकेश अंबानी ने दी सौगात

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी सौगातों से उत्तर प्रदेश सरकार की झोली भर दी है. मुकेश अंबानी ने यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बड़ा ऐलान कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने अगले चार साल के अंदर उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही है. क्योंकि रिलायंस ग्रुप साल 2018 के बाद से अब तक यूपी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. मुकेश अंबानी की मानें तो इस निवेश के जरिए अतिरिक्त 1 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे. 

Advertisement

टाटा ग्रुप निभाएगा अहम भूमिका

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में यूपी की भूमिका बड़ी होगी. चंद्रशेखरन ने कहा, 'टीसीएस पहले से उत्तर राज्य में मौजूद है. आने वाले दिनों में एअर इंडिया का यूपी को देश और दुनिया से जोड़ने का प्लान है. उन्होंने कहा कि यूपी में निवेश के लिए कृषि, मैन्युफेक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, फार्मा, एयरोस्पेस और टूरिज्म में निवेश की बहुत संभावनाएं हैं. 

18,643 MoU साइन हुए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस निवेश कुंभ में अबतक 18,643 MoU साइन हुए हैं. इसमें 32 लाख 92 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए. इसके जरिए 92 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.  

Advertisement
Advertisement