अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान ने ग्लोबल ट्रेड सिस्टम में कोहराम मचा दिया है. जिससे दुनिया भर में महंगाई बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. ट्रंप ने गुरुवार रात को सख्ती दिखाते हुए 'जैसा को तैसा' के तहत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. इसके अलावा, उन्होंने भारत को लेकर भी कई बातें कहीं, जो अब भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) को रास नहीं आ रहा है.
सुबह तो अच्छी शुरुआत हुई थी, लेकिन अब मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है. टॉप 30 शेयरों वाला BSE Sensex 700 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि Nifty 250 अंक गिरकर 22,780 पर पहुंच गया था. Bse टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर ही मामूली तेजी पर रहे, जबकि 26 शेयरों में गिरावट है. इसमें भी अडानी पोर्ट 4 फीसदी से ज्यादा गिरा है. वहीं निफ्टी के टॉप 50 शेयरों में से 43 शेयर टूट चुके थे और 7 शेयर में गिरावट रही. मार्केट क्लोज होने तक सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 75939 और निफ्टी 102 अंक टूटकर 22929 पर पहुंच गया.
बाजार समझ गया ट्रंप का इशारा?
भारतीय शेयर बाजार में अचानक आई बड़ी गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ का ऐलान है. Tariff को लेकर उन्होंने भारत पर तीन तरह की बात कही. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि जो देश जैसा टैक्स लगाएगा, वैसा हम भी टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लगाएंगे. ट्रंप का कहने का मतलब है कि अगर कोई देश अमेरिका पर 100 फीसदी टैक्स लगाता है तो उस देश पर भी अमेरिका 100 फीसदी टैरिफ लगाएगा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि भारत ज्यादा टैक्स लगाता है. उन्होंने हार्ले डेविडसन का भी उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनी जब भारत में अपने प्रोडक्ट भेजती थी तो उसे ज्यादा टैक्स देना पड़ता था, जिस कारण उसे वहीं मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना पड़ा.
ट्रंप ने BRICS देशों पर 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी भी दी, जिसमें भारत भी शामिल है. इन सभी कारणों के कारण महंगाई बढ़ने का खतरा मडरा रहा है. साथ ही टैक्स का देश की इकोनॉमी पर भी असर पड़ सकता है, जिस कारण आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है.
भारत और थाइलैंड जैसे देशों पर होगा ज्यादा असर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल इकोनॉमिस्ट का मानना है कि ट्रंप की तरफ से लिये गए इस फैसले से भारत और थाईलैंड जैसे देशों पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है. मॉर्गन स्टेनली और नोमुरा होल्डिंग्स इंक जैसी बड़ी संस्थाओं की तरफ से कहा गया कि भारत और थाईलैंड की तरफ से अमेरिकी प्रोडक्ट पर लगाए गए टैरिफ अमेरिका के मुकाबले काफी ज्यादा हैं.
मोदी बगल में खड़े थे, रिसीप्रोकल टैरिफ पर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या भारत को रिसीप्रोकल टैरिफ आप कुछ कनसेशन देंगे? इस पर मोदी के पास में ही खड़े रहने के दौरान ट्रंप ने साफ-साफ कहा कि यह सभी देशों के लिए समान है. भारत की तरफ से किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा टैरिफ लगाया जाता है. उन्होंने साफ कहा कि यह व्यापार करने का एकदम अलग तरीका है.
किन शेयरों में रही गिरावट?
Adani Green के शेयर 3 प्रतिशत, Adani Port और जेएसडब्लू शेयर 4.57 फीसदी गिरा. इसके अलावा, जेएसडब्लू इंफ्रा के शेयर 6 फीसदी, लुपिन के शेयर 5 फीसदी, Manappuram Finance के शेयर 10 फीसदी, नैट्को फॉर्मा के शेयर 9.67 फीसदी और कलपतरु प्रोजेक्ट के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई है.
अब आगे क्या?
ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद अब माना जा रहा है कि अब देश भर में टैक्स को लेकर टेंशन बढ़ सकती है, जिस कारण मार्केट में गिरावट आ सकती है. एक्सपर्ट्स का मनाना है कि भारतीय बाजार में ट्रंप के ऐलान का असर अभी कुछ समय तक रह सकता है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)