scorecardresearch
 

Multibagger Stock: गजब का निकला 1 रुपये वाला शेयर... पांच साल में एक लाख को बना दिया 3 करोड़!

Crorepati Share : रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला स्टॉक साबित हुआ है. इस शेयर ने महज एक साल में निवेशकों के पैसे को तीन गुना किया, तो वहीं पांच साल में 33,670 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी है मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली ये कंपनी
रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी है मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली ये कंपनी

शेयर बाजार (Stock Market) भले ही जोखिम भरा और उतार-चढ़ाव वाला कारोबार हो, लेकिन इसमें निवेश करने वालों के लिए कोई ना कोई शेयर ऐसा साबित होता है, जो उनकी किस्मत खोल देता है. हालांकि, कुछ लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देते हैं, तो कई शेयर ऐसे भी हैं, जो बेहद ही कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित होते हैं. कुछ ऐसा ही शेयर है इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिडेट (Hazoor Multi Projects Share) का, जिसमें पैसे लगाने वाले निवेशक महज 5 साल में ही करोड़पति (Crorepati Share) बन गए.

5 साल में दिया 33,670% का रिटर्न
देश में बीते कुछ सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकर का फोकस रहा है और इस सेक्टर में जमकर ग्रोथ देखने को मिली है. इस बीच इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों का ग्रोथ रेट भी हाई रहा है. बात करें हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Ltd) के शेयर की, तो इसमें 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई है. इस स्टॉक में इस अवधि में 1 लाख रुपये लगाने वाले 3 करोड़ से ज्यादा का मालिक बन गए हैं. कंपनी के शेयरों ने इन पांच सालों में 33,670 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

1 रुपये से 381 पर पहुंचा स्टॉक
Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो बीते पांच सालों में  इसकी कीमत करीब 1 रुपये से बढ़कर 381 रुपये के स्तर पर पहुंच चुकी है. 22 फरवरी 2019 में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट शेयर की कीमत महज 1.13 रुपये थी. इसके बाद साल 2021 के मध्य तक ये धीमी रफ्तार से चलता रहा, लेकिन फिर इसमें तेजी शुरू हुई जो रॉकेट की रफ्तार में बदल गई. बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा और ये 4.99 फीसदी की उछाल के साथ 381.60 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ.

Advertisement

पांच साल में निवेशकों को मिले रिटर्न के हिसाब से देखें तो एक शेयर की कीमत में 2019 से 2024 में अब तक 380.47 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यानी अगर किसी इन्वेस्टर ने कंपनी के शेयरों में फरवरी 2019 में महज 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो फिर उसकी रकम बढ़कर अब तक लगभग 3.3 करोड़ रुपये हो गई है. यानी पांच साल में इस स्टॉक में पैसे लगाने वाले लखपति से करोड़पति बन गए होंगे. 

ऐसी रही शेयर की परफॉर्मेंस 
Real Estate कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 712.33 करोड़ रुपये है और इस कंपनी के शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल 428च70 रुपये है. वहीं 52 वीक के लो-लेवल की बात करें तो ये  78.01 रुपये है. कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए ये पेनी स्टॉक फायदे का सौदा साबित हुआ है. जहां 5 साल में इसमें निवेश से मिला रिटर्न 33,669.91 फीसदी रहा, तो वहीं पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 294.83 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. बीते छह महीने में इस कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को 193.20 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. इस शेयर में पिछले दो कारोबारी सत्रों से लगातार लोअर सर्किट लग रहा है. 

Advertisement

रिटर्न के आंकड़ों से साफ है कि कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले लगातार फायदे में रहे हैं और इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर की रकम को महज छह महीने में ही दोगुना और सालभर में तीन गुना करने का काम किया है. एक साल में 295% रिटर्न के लिहाज से अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए होंगे, तो वो अब तक करीब 3 लाख रुपये हो गए होंगे. वहीं इतनी ही रकम छह महीने में बढ़कर 2 लाख रुपये हो गई होगी. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement