बिहार को लेदर हब बनाने की दिशा में सोमवार को दिल्ली में लेदर इंवेस्टर समिट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन Council For Leather Exports (CLE) इंडिया और Leather Sector Skill Council (LSSC) ने संयुक्त रूप से किया.
इस बैठक में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित तमाम उद्योगपतियों से बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित किया. यही नहीं, कार्यक्रम में शामिल लेदर इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्योगपतियों ने बिहार में उद्योग की संभावनाओं और निवेश के अवसर पर गंभीरता से विचार करने की रूचि दिखाई.
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की मानें तो बिहार में टेक्सटाइल एंड लेदर पॉलिसी के तहत उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की योजना है. इस कार्यक्रम में कानपुर, चेन्नई समेत देश के दूसरे हिस्सों से बड़े लेदर कारोबारी भी पहुंचे थे. इसका आयोजन दिल्ली के होटल ताज पैलेस में किया गया था.
कार्यक्रम में बिहार के मंत्री ने कहा कि लेदर और फुटवेयर उद्योग की स्थापना के लिए सरकार ने बिहार में कई उपयुक्त जगह चिह्नित किए हैं. उन्होंने बताया कि बिहार के किशनगंज में एक लेदर पार्क बनाया जाएगा. शाहनवाज हुसैन की मानें तो बिहार में लेदर के कुशल कारीगरों की कोई कमी नहीं है.
किशनगंज से सटा हुआ पश्चिम बंगाल का पंजीपाड़ा लेदर का सबसे बड़ा हब है. इसके अलावा किशनगंज से बागडोगरा एयरपोर्ट बिल्कुल नजदीक है. हर लिहाज से किशनगंज लेदर पार्क के लिए मुफीद जगह है. किशनगंज में लेदर हब बनाने के लिए टेनरी या स्लॉटर हाउस या वाटर ट्रीटमेंट के लिए प्लांट, जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सरकार मदद करेगी.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल लेदर उद्योगपतियों का बिहार को लेकर नजरिया बदला है, वे बिहार में निवेश को लेकर इच्छुक हैं. ऐसे कारोबारियों को सरकार हर तरह से मदद करेगी. किशनगंज में लेदर पार्क बनाने के साथ ही बिहार के दूसरे जिलों में गया और मुजफ्फरपुर में मौजूद फुटवियर पार्क का विस्तार किया जाएगा.