scorecardresearch
 

कब तक? IMF से पाकिस्तान को मिलने वाली है ₹9000 करोड़ की मदद, कर्ज में डूबा देश!

IMF ने कहा कि यह डील आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड के मंजूरी के अधीन है और इस बोर्ड ने पिछले साल पाकिस्‍तान के लिए तीन अरब डॉलर के राहत पैकेज देने की व्‍यवस्‍था की मंजूरी दी थी.

Advertisement
X
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड

इकोनॉमी संकट से जूछ रहे पाकिस्‍तान को IMF की ओर से बड़ी राहत मिली है. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के 3 अरब डॉलर बेलआउट फंड की अंतिम किस्‍त जारी करने का रास्‍ता साफ हो चुका है, क्‍योंकि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के साथ राहत पैकेज की अंतिम समीक्षा पर कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर पहुंच गया है. इस राहत पैकेज की अंतिम किस्‍त 1.1 अरब डॉलर या करीब 9,149 करोड़ रुपये है. 

IMF ने कहा कि यह डील आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड के मंजूरी के अधीन है और इस बोर्ड ने पिछले साल पाकिस्‍तान के लिए तीन अरब डॉलर के राहत पैकेज देने की व्‍यवस्‍था की मंजूरी दी थी. इसके बाद, नाथन पोर्टर के नेतृत्‍व में IMF की एक टीम ने पाकिस्‍तान के आर्थिक कार्यक्रम की दूसरी समीक्षा पर चर्चा करने के लिए 14-19 मार्च तक इस्‍लामाबाद का दौरा किया था. 

पाकिस्‍तान के प्रयास से संतुष्‍ट आईएमएफ 
IMF ने एक बयान में कहा कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan) और सरकार ने पाकिस्‍तान की आर्थिक सुधार के लिए प्रयास किये हैं. साथ ही देश के संचालन में भी मजबूती दिखी है. IMF ने कहा कि पाकिस्तान को स्थिरीकरण से मजबूत और टिकाऊ अर्थव्‍यवस्‍था की ओर ले जाने के लिए चल रही नीति और सुधार प्रयासों के लिए नई सरकार के इरादों को मान्यता देता है. 

Advertisement

अप्रैल तक हो सकती है समीक्षा बैठक 
नई कैबिनेट के गठन के तुरंत बाद दूसरे समीक्षा मिशन के समय को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि आईएमएफ बोर्ड अप्रैल के अंत में समीक्षा पर विचार करेगा. इसके बाद पाकिस्‍तान के लिए अंतिम बेलआउट फंड की मंजूरी मिल सकती है. 

पाकिस्‍तान ने लगाया था बिजली पर टैक्‍स 
गौरतलब है कि आईएमएफ के शर्तों को पूरा करने के लिए पाकिस्‍तान की सरकार ने पिछले कुछ महीने में बिजली और गैस की कीमतों में इजाफा किया है. साथ ही पाकिस्‍तान में अन्‍य टैक्‍स भी लगाए गए हैं, ताकि आईएमएफ के शर्तों को पूरा किया जा सके. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement