scorecardresearch
 

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत में सिर्फ एक बैठक, हिल गया पाकिस्तान... लगे ये 10 बड़े झटके

Pahalgam को भारत का 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है और मंगलवार को यहां की बैसारन घाटी में आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करते हुए 28 लोगों की जान ले ली, जबकि कई पर्यटक घायल हुए.

Advertisement
X
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए कड़े फैसले
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए कड़े फैसले

पहलगाम आंतकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद जहां एक ओर पूरा देश गुस्से में है, तो सरकार भी एक्शन मूड में नजर आ रही है. इसके साथ ही पाकिस्तान की मुसीबतें बढ़ना भी शुरू हो गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद Pakistan को 10 बड़े झटके लगे हैं, जिनसे देश की इकोनॉमी को भी खतरा माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट (Pakistan Stock Market) से लेकर अर्थव्यवस्था के मोर्च पर क्या-क्या हुआ? 

कब और कैसे हुआ पहलगाम हमला?
सबसे पहले बताते हैं पहलगाम आतंकी हमले के बारे में, तो मंगलवार को Pahalgam में 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बैसारन घाटी आतंकवादियों की गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी.देश-विदेश से आए पर्यटक अपने परिजनों के साथ वहां घूमने पहुंचे थे. 28 लोगों ने आतंकियों की गोली से अपनी जान गवां दी और कई घायल हुए. 

पहलगाम आतंकी हमला

हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के सख्त तेवर दिखाए हैं. बुधवार को सीसीएस में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लेने के बाद गुरुवार को  PM Narendra Modi ने बिहार (Bihar) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्‍पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. इन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.

Advertisement

पाकिस्तान को ऐसे लगे झटके

पहला झटका- पहलगाम हमले के बाद शुरू हुए तनाव का असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर दिखा है और ये क्रैश हो गया है (Pakistan Stock Market Crash), जी हां पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को KSE-100 इंडेक्स 1,204 अंक लुढ़ककर 117,226 पर आ गया. तो आज भी इस इस इंडेक्‍स में हैवी गिरावट है. KSE-100 इंडेक्स अभी 1,455 गिरकर 115,777.33 पर है.

दूसरा झटका- पहलगाम आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने FY25 के लिए पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान (Pakistan GDP Growth) को पहले के 3% से घटाकर 2.6% कर दिया है. वैश्विक निकाय के इस फैसले से निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर होगा.  

तीसरा झटका- सिर्फ आईएमएफ ही नहीं विदेशी रेटिंग एजेंसी Fitch Ratings ने पाकिस्तानी करेंसी को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है. फिच ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Pakistani Rupya जून महीने तक 285 तक गिर सकता है, जबकि FY26 के अंत में ये 295 तक टूट सकता है. ये भी पहले से आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है.  

पाकिस्तान

चौथा झटका- सीसीएस की बैठक में लिए गए निर्णयों में सिंधु जल संधि को स्थगित करना (Indus Waters Treaty Suspension) भी शामिल है. इस वॉटर स्ट्राइक से न केवल पड़ोसी देश को चावल खाने और पानी पीने के लाले पड़ सकते हैं, बल्कि कई राज्य अंधेरे में डूब सकते हैं. इसका सीधा असर PAK GDP पर देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

पांचवां झटका- पाकिस्तान को अगला बड़ा झटका अटारी चेकपोस्ट (Atari Checkpost) को तत्काल प्रभाव से बंद करने से लगेगा. सरकार ने अटारी में बने चेक पोस्ट को तुरंत बंद करने का फैसला लिया है. जिसके बाद से पाकिस्तान को अनुमानित 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो सकता है. पाकिस्तान में इसी पोस्ट से सोयाबीन, मुर्गे का दाना, सब्जियां, प्लास्टिक दाने और लाल मिर्च समेत अन्य सामान भेजा जाता है. 

छठा झटका- विश्व बैंक (World Bank) ने पाकिस्तान के लिए चेतावनी जारी की है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान लगभग 1 करोड़ पाकिस्तानियों को गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना करना पड़ सकता है, जिससे गरीबी के स्तर में वृद्धि होने की उम्मीद है. यह चेतावनी तब आई जब विश्व बैंक ने पाकिस्तान के आर्थिक विकास (Pakistan Economic Growth) के पूर्वानुमान को घटाकर 2.7% कर दिया.

Pakistan Crisis

सातवां झटका- आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लिए गए कड़े फैसलों में एक ये है कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द (Pakistan Visa Cancle) कर दिए हैं. केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि SAARC Visa छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.  

आठवां झटका- सीसीएस की बैठक में Pakistan के खिलाफ लिए गए सरकार के फैसलों को देखें, तो वीजा रद्द होने के बाद भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले 48 घंटे के भीतर देश छोड़कर वापस जाना होगा और पाकिस्तानी नागरिक अब भारत का दौरा नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

नौंवा झटका- नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं और उन्हें देश छोड़ने के लिए सरकार ने सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया गया है. इसके अलावा दोनों हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या को भी 55 से घटाकर 30 करने का निर्णय लिया गया है. 

दसवां झटका- भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान को झटका दिया है. दरअसल, सरकार ने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक की है और देश में पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट बैन कर दिया है. मतलब अब पाकिस्तान का अकाउंट भारत में नहीं दिख पाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement